पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की कार्यकर्ताओं को नसीहत, बूथ नहीं जीता पाते बड़े-बड़े पद चाहिए, दिग्गी ने कसा पीएम पर तंज, ED IT, CBI को बताया निकम्मा

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की कार्यकर्ताओं को नसीहत, बूथ नहीं जीता पाते बड़े-बड़े पद चाहिए, दिग्गी ने कसा पीएम पर तंज, ED IT, CBI को बताया निकम्मा

रतलाम। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम दीग्विजयसिंह ने रतलाम दौरे को लेकर अपने कार्यकर्ताओं को बूथ जीतने की नसीहत देते हुए तंज कसा है । दिग्गी ने कहा कि प्रदेश में बड़े बड़े पद लेकर हमारे कांग्रेस के लोग पहुंच रहे है, जो कि खुद का पोलिंग बूथ नहीं जीता पाते है। हमारा सबसे बड़ा नेता वही है जो अपना बूथ जीतेगा। राजनीति समाजसेवा है व्यापार नही,  जनता के बीच हमेशा काम करोंगे तो जिंदा रहोंगे। रतलाम शहर व रतलाम ग्रामीण के लोगों को संभलना पड़ेगा। देखने में आया है कि हम झाबुआ और सैलाना से जीत दर्ज करते है, लेकिन रतलाम शहर व रतलाम ग्रामीण से गड्‌ढा हो जाता है, क्यो कि हमारे कार्यकर्ता भाजपा से लड़ाई करना नहीं जानते, लड़ने को तैयार नहीं रहते।

इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने ED को लेकर भी बड़े बात कही उन्होंने कहा कि केजरीवाल पर कोई केस दर्ज नहीं है फिर भी उन्हें जेल भेज दिया गया इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एड और सीबीआई तब कहां थी जब बोरियों में टेंपो में भरकर कांग्रेस को नोट भेज रहे थे तो जब आपकी निकम्मी ED, IT, CBI सो रही थी क्या

दरसअल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह रतलाम झाबुआ आलीराजपुर लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के समर्थन में रतलाम ग्रामीण विधानसभा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शामिल होने आए थे। रतलाम के राजपूत बोर्डिंग में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उक्त नसीहत दी है। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया, राजेश भरवा, डीपी धाकड़, कोमलसिंह धुर्वे, संगीता कांकरिया, कुसुम चाहत, यास्मीन शेरानी, महेंद्र  कटारिया, शैलेंद्र सिंह अठाना, फैय्याज मंसूरी, राजीव देवड़ा भी उपस्थित थे।

दिग्विजय सिंह ने पीएम को लेकर कहा कि यह बड़े सनातन धर्म की बात करते है। सनातन धर्म व हिंदू धर्म का पालन करने वाले लोग जब मां का देहांत होता है तब मुंडन कराते है। दाड़ी साफ कराते है। क्या मोदी जी ने कराई क्या। फिर कौन से सनातन धर्म की बात करते है। यह किसी के सगे नहीं हुए और नहीं हो सकते है। क्योकि यह व्यक्ति अपने आपको इन सब बातों से बड़ा मानता है। देश को बर्बाद कर रहा है। अर्थव्यवस्था बिगाड़ रहा है।