एसएसपी राहुल कुमार लोढ़ा का तबादला, सुमित कुमार बने रतलाम के एसपी

एसएसपी राहुल कुमार लोढ़ा का तबादला, सुमित कुमार बने रतलाम के एसपी

रतलाम। कमांडेंट और काईम ब्रांच में रह चुके आईपीएस अमित कुमार की बतौर एसपी रतलाम जिले में दूसरी पोस्टिंग, तस्करों की कमर तोडऩे में माहिर
2016 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित कुमार अब रतलाम जिले के नए पुलिस कप्तान होंगे। जिले के नए एसपी गुरुवार को रतलाम आकर प्रदभार ग्रहण करेंगे।
आईपीएस अमित कुमार के बारे में अगर आपको बताएं तो इनका जन्म 18 मार्च 1990 को बिहार राज्य के नवादा जिले में हुआ था। इनके परिवार में इनके पिता पुलिस विभाग में ही कार्यरत है। इनकी माता शिक्षक हैं। आईपीएस अमित कुमार पहली पदस्थापना होशंगाबाद में 2018 में हुई थी।
अमित कुमार भोपाल सीएसपी, एडिशनल एसपी, बालाघाट में कमांडेंट और क्राइम ब्रांच भोपाल के बाद पहली बार नरसिंहपुर के एसपी बने थे। 27 मार्च 2023 को आपने नरसिंहपुर जिले के एसपी का चार्ज संभाला था। एसपी के रूप में रतलाम आपका दूसरा जिला है। इनकी कार्यप्रणाली और कार्यकुशलता की तारीफ होती है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार पहले भोपाल क्राइम ब्रांच में रह चुके हैं और उन्हें इस बात का अच्छा अनुभव है कि उन्नत तकनीक से अपराध पर कैसे काबू पाया जा सकता है।
नरसिंहपुर एसपी रहते हुए आईपीएस अमित कुमार ने मादक पदार्थ तस्करो के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई को अंजाम दिया है। यूं कहा जाता है कि उन्होंने नरसिंहपुर में तस्करों की कमर तोड़ दी थी। उन्होंने न सिर्फ कार्रवाई की बल्कि तस्करों को सजा भी दिलाई।