कार्यपालन यंत्री गोविंद भूरिया ने जल जीवन मिनश कार्य का निरीक्षण किया

कार्यपालन यंत्री गोविंद भूरिया ने जल जीवन मिनश कार्य का निरीक्षण किया

रतलाम। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री गोविंद भूरिया द्वारा जिले में चल रहे जल जीवन मिशन के प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण किया गया। विकासखंड आलोट के ग्राम खामरिया, रीछा, पीपलिया सिसोदिया, शीशाखेड़ी, खजूरीदेवड़ा, मोरिया, खेड़ा-काराडिया  ग्रामों का भ्रमण कर योजनाओं का निरीक्षण किया।
 भ्रमण के दौरान श्री भूरिया ने ग्रामीणजनों से चर्चा की एवं जल जीवन मिशन के बारे में कहा कि यह सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। इसका उद्देश्य है कि ग्राम के हर घर को शुद्ध गुणवत्तायुक्त पर्याप्त मात्रा में घरेलू क्रियाशील नल कनेक्शन के माध्यम से पानी उपलब्ध हो। यह आपकी अपनी योजना है, इसका कार्य व्यवस्थित रूप से हो जिसकी निगरानी भी आप लोग करें।
 भ्रमण के दौरान सहायक यंत्री श्रीमती प्रियांश दुबे, उपयंत्री कमल कुमावत भी उपस्थित रहे। योजना का निर्माण कर रहे ठेकेदारों को कार्यपालन यंत्री पीएचई ने कार्य को समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये ताकि अधिक से अधिक ग्रामवासियों को नल से जल का लाभ जल्दी से जल्दी मिल सके।