पीओपी की मूर्तियों से पर्यावरण को खतरा, इन पर प्रतिबंध लगाए - सेवावीर परिवार ने सौंपा ज्ञापन, प्रशासन ने दिया सकारात्मक आश्वासन

रतलाम : सेवाभावी संगठन सेवावीर परिवार द्वारा जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें पीओपी (प्लास्टर आफ पैरिस) से बनी गणेश मूर्तियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने तथा मिट्टी से निर्मित गणेश मूर्तियों को प्रोत्साहन देने की मांग की गई।
अपर कलेक्टर डा. शालिनी श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया कि इस जनहित याचिका को गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित उच्चाधिकारियों तक आपकी बात को पहुंचाकर उचित निर्णय के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
-ज्ञापन की प्रमुख मांगें:
- रतलाम जिले में पीओपी से बनी मूर्तियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।
- स्थानीय मूर्तिकारों को मिट्टी की मूर्तियां बनाने के लिए प्रशिक्षण, सहयोग व विपणन सुविधा दी जाए।
- प्राकृतिक रंग, गोबर-मिट्टी व पारंपरिक साधनों को बढ़ावा दिया जाए।
- शहरी व ग्रामीण कलाकारों के लिए स्टाल, लोन व विक्रय सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
- जनजागरूकता के लिए जनसंपर्क विभाग से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।