रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी डॉ.अभय ओहरी का उत्साह के साथ जनसंपर्क जारी

रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी डॉ.अभय ओहरी का उत्साह के साथ जनसंपर्क जारी


रतलाम। ग्रामीण विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी व जयस नेता डॉ.अभय ओहरी ने रविवार को भी अपना जनसंपर्क जारी रखा। अपने जनसंपर्क व चौपाल बैठक में ओहरी द्वारा लगातार जनता की समस्याओं को समझा व सुना जा रहा है। कल डॉ.अभय ओहरी ने नगरा, बडोदिया, नायन आदि ग्रामीण क्षेत्रों में जनसपंर्क किया। इस दौरान ग्रामीणों ने ढोल ढमाकों की थाप पर उत्साह के साथ अपने सेवक डॉक्टर साहब का स्वागत किया। ग्रामीण की बुजुर्ग माताओं व बहनों ने विजय तिलक लगाकर डॉ.ओहरी को जीत के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। ग्रामीणों ने गांव की परंपरा अनुसार सम्मान पूर्वक डॉक्टर साहब का स्वागत साफा पहनाकर भी किया। सोमवार को डॉ ओहरी अपने समर्थकों के साथ ग्राम बडबड, इसरथुनी, मूंसीपाडा, जुलवानिया, ताजपुरिया, बोदिना, खोखरा, डेलनपुर आदि गांवों में अपनी चौपाल बैठक का आयोजन करेंगे। 


 रविवार को जनसंपर्क के दौरान ग्रामीण के कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने डॉ.ओहरी को खुलकर समर्थन दिया। उनका कहना था कि जन - जन के ह्रदय में डॉक्टर साहब है और हम चाहे लाख कांग्रेसी है मगर इस बार वोट डॉक्टर साहब को ही देंगे। एक ग्रामीण युवक ने बताया कि कांग्रेस को इतने सालों से वोट दे रहे है। केवल चुनाव के समय ही इनको हम लोग याद रहते है। मगर जब हमें जरूरत होती है तब कोई साथ नहीं रहता है। सभी को समस्याओं व जनभावनाओं को सुनने के बाद प्रत्याशी डॉ.अभय ओहरी ने सभी को आश्वस्त किया और कहा कि में नेता नहीं आपका सेवक हूं। और यह आप सभी इसलिए अच्छे से जानते है क्योंकि आज तक मे आपकी हर समस्याओं के लिए लडता आया हूं। बगैर पद के मोह के आगे भी आपकी लडाई में जारी रखूंगा।