रेडियम दुकान संचालक के 23 वर्षीय बेटे ने ज़हर खाकर दे दी जान -अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ा दम -पांच दिन के अंतराल में सैलाना में दूसरी आत्महत्या का मामला, कारण दोनों में स्पष्ट नही

रेडियम दुकान संचालक के 23 वर्षीय बेटे ने ज़हर खाकर दे दी जान -अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ा दम -पांच दिन के अंतराल में सैलाना में दूसरी आत्महत्या का मामला, कारण दोनों में स्पष्ट नही

रतलाम। मुख्यालय से कऱीब 20 किमी दूर सैलाना में पांच दिन के भीतर दूसरी बार खुदकुशी का मामला सामने आया है। ख़ास बात यह की दोनों आत्महत्या के कारणों का पता नही चला है।
जानकारी के मुताबिक़ बीती रात सैलाना में रेडियम दुकान संचालक राजेश राठौड के 23 वर्षीय पुत्र तरुण राठौड़ ने अज्ञात कारणों के चलते जहर खा लिया। परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे। मेडिकल कॉलेज में रेफर के बाद देर रात उपचार के दौरान तरुण ने दम तोड़ दिया। आज  शव का पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंपा जाएगा। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार सैलाना बस स्टैंड पर रेडियम आर्ट की दुकान संचालित करने वाले राठौड के पुत्र तरुण उर्फ गोलू (23) ने बीती रात 9 बजे जहर खा लिया था। परिजनों को पता चलने पर तुरन्त उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। यहां तबीयत ज्यादा बिगडने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इलाज के दौरान देर रात उसने दम तोड दिया। बताया जा रहा है कि तरुण की साल 2021 में लॉक डाउन के दौरान शादी हुई थी। बता दें कि पांच दिन में यह दूसरी आत्महत्या की घटना सैलाना में हो गई है। इसको लेकर हर कोई स्तब्ध है। पांच दिन पूर्व शनिवार शाम को भीलों की खेडी में लोकेश (18) पिता पुष्पेंद्र बुज ने मकान की पहली मंजिल पर कमरे में साडी का फंदा बनाकर झूल गया था। भाभी ने पहली दफा जब देवर लोकेश को फंदे पर झूलता देखकर परिजन को सूचना दी थी।  अभी तक लोकेश की खुदकुशी के कारणों को भी नहीं तलाश सकी है।