शहर के युवाओं में नशे का जहर घोलने वाला पूर्व छात्र नेता सुनील सूर्या गिरफ्तार NDPS एक्ट में फरार हिस्ट्रीशीटर सुनील सूर्या को पुलिस ने उदयपुर से पकड़ा, सूर्या की गैंग मेडिकल कॉलेज के अलावा अन्य कॉलेज के साथ स्कूल के स्टूडेंट को सप्लाई करते थे एमडी, सूर्या पर 43 आपराधिक मामले दर्ज

शहर के युवाओं में नशे का जहर घोलने वाला पूर्व छात्र नेता सुनील सूर्या गिरफ्तार NDPS एक्ट में फरार हिस्ट्रीशीटर सुनील सूर्या को पुलिस ने उदयपुर से पकड़ा,    सूर्या की गैंग मेडिकल कॉलेज के अलावा अन्य कॉलेज के साथ स्कूल के स्टूडेंट को सप्लाई करते थे एमडी, सूर्या पर 43 आपराधिक मामले दर्ज

रतलाम। जिले के युवाओं में नशे का जहर घोलने वाले पूर्व छात्र नेता और हिस्ट्रीशीटर सुनील सूर्या को उदयपुर (राजस्थान) से गिरफ्तार कर लिया है। पिछले एक माह से अधिक समय पूर्व हिस्ट्रीशीटर सूर्या के दो गुर्गे कमलेश जैन एवं साबिर खान को पुलिस ने 20 लाख रुपए की एमडी (मादक पदार्थ) के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपियों ने बड़ी मात्रा में एमडी (मादक पदार्थ) सूर्या का सप्लाय करना कबूला था। पुलिस को लगातार चकमा देकर फरार हो रहा हिस्ट्रीशीटर सूर्या को राजस्थान के उदयपुर स्थित एक होटल में रह था था कहा से उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस को प्रारंभिक रूप से जानकारी मिली है कि हिस्ट्रीशीटर सूर्या की गैंग शहर के स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट के अलावा संभ्रांत परिवार की महिलाओं को भी नशे का आदि बना रहा था। 

एसपी अमित कुमार ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 6 मई 2025 को जिले के जावरा शहर थाना पुलिस को मुखबिर मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने महू-नीमच फोरलेन रोड पर नाकाबंदी कर रतलाम के शास्त्री नगर निवासी आरोपी कमलेश जैन एवं साबिर खान को 200 ग्राम एमडी ड्रग्स (अनुमानित कीमत ?20 लाख) और सफेद रंग की स्वीफ्ट कार क्रमांक रूक्क-4र्3 ं्र/7047 के साथ गिरफ्तार किया था। इस पर थाना जावरा शहर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22, 29 में मामला दर्ज किया था। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया था कि उक्त मादक पदार्थ सुनील सूर्या को दिया जाना था, जो सूचना पर फरार हो गया था।

-43 संगीन अपराधों में लिप्त है सूर्या
गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर सुनील उर्फ सूर्या (38) पिता इन्दरमल जैन निवासी फ्लैट नंबर 05, शास्त्री नगर, रतलाम का आपराधिक इतिहास अत्यंत गंभीर है। आरोपी पर हत्या का प्रयास, लूट, अवैध हथियार, एनडीपीएस एक्ट, जिला बदर व शांति भंग जैसे कुल 43 प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

-रतलाम के युवाओं को लगा रहा था लत 
गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर सुनील सूर्या की गैंग पिछले 4 वर्षों से नशे के अवैध कारोबार से लिप्त रहा है। बताया जा रहा है कि इसे वर्ष 2024 में भी तत्कालीन एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने एमडी के मामले में गुर्गों के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद इसे कोर्ट से जमानत मिलने के बाद फिर से अवैध नशे का कारोबार बड़े पैमाने पर खड़ा किया था। सूर्या की गैंग मेडिकल कॉलेज के अलावा अन्य कॉलेज के साथ स्कूल के स्टूडेंट को नशे के लिए एमडी सप्लाई करते थे। इस गैंग में कुछ संभ्रांत परिवार की महिलाएं और युवतियां भी शामिल है, जिसकी पुलिस तफ्तीश में जुटी है ।


 एसपी अमित कुमार ने बताया कि पूछताछ में सुनील सूर्या 3 से 4 लोगों के नाम बताए हैं, जो नशे के कारोबार में शामिल है। पुलिस इस मामले में तस्दीक कर रही है। जांच के बाद इस मामले में और लोगों की भी धरपकड़ हो सकती है। एसपी अमित कुमार ने बताया कि कुछ लड़कियों और महिलाओं के नाम भी सामने आए हैं, जो नशे की लत का शिकार है। इस मामले में भी पुलिस जानकारी निकाल रही है।