शराब ठेकेदार और ग्रामीणों के बीच में हुई मारपीट
रात में मामटखेड़ा में हंगामा...मारपीट
-दो थानों की पुलिस को ग्रामीणों को समझाना पड़ा, विवाद किसान को बोलेरों में जबरन उठा ले जाने पर हुआ
जावरा। बीती रात औद्योगिक थाना क्षेत्र के ग्राम मामटखेड़ा में उस समय हंगामा और मारपीट से दो थानो की पुलिस को दौड़ लगाना पड़ी जब एक बोलेरो में कुछ लोग किसान को उठाकर ले जाने लगे और इसी बात पर नाराज ग्रामीणों ने बोलेरो चालक को पीट दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे ग्रामीणों को समझाया तो मामला शांत हुआ, लेकिन इस घटना की गुंज एसपी तक पहुंच गई और कालूखेड़ा के टीआई नप गए।
मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपियों समेत कई तीन दर्जन ग्रामीणों के खिलाफ मारपीट करने और तोडफ़ोड़ करने के मामले में प्रकरण दर्ज किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक गांव मुंडलाराम के शराब ठेकेदार को सूचना मिली थी कि मामटखेड़ा तरफ बाईक पर कोई व्यक्ति शराब लेकर जा रहा है तो ठेके वालों ने उसका पीछा करना शुरु कर दिया। अवैध शराब ले जा रहा व्यक्ति मामटखेड़ा में एक किसान के बाडे के पास बाईक व शराब फेंककर भाग गया तो पीछे से आ रहे ठेके वालों ने किसान ईश्वरलाल राठौर व प्रहलाद राठौर को शराब बेचने वाला समझा और प्रहलाद को उठाकर अपने साथ बोलेरो में बिठा लिया। यह बात जब ईश्वरलाल राठौर ने गांव वालों को बताई तो ग्रामीणों ने समझा कि प्रहलाद राठौर का अपहरण हो गया है जिस पर भीड़ जुटी और बोलेरो का पीछा किया तो थोड़ी ही दूर मगरे के पास जाकर ठेके वाले कीह बोलेरो पलटगई। इस पर ग्रामीणों ने प्रहलाद राठौर को छुडा लिया और बोलेरों में मौजूद ठेका कर्मचारी की पिटाई करने लगे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक भीड़ शराब ठेके वाले को पीट रही थी। पुलिस इस छुडाने लगी तो भीड़ ने पुलिस वाहन पर भी पत्थर मार दिया। इसके अलावा कुछ पुलिसकर्मियों के के साथ भी भीड़ ने झुमाझटकी की। बाद में कालूखेड़ा की पुलिस भी यहा पहुंची और दोनो थानो की पुलिस ने समझाईश देते हुए भीड़ को नियंत्रित किया।
-कालूखेड़ा क्षेत्र के ठेकेदार ने माहोल बिगाड़ा इसलिए एसपी ने टीआई को लाइन अटैच कर दिया
शांति के माहौल में कालूखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम मुंडलराम के ठेकेदार ने आकर माहौल बिगाड़ा और गांव में विवाद हुआ तो इसकी खबर एसपी सिद्घार्थ बहुगुणा तक भी पहुंची। मामले में कालूखेड़ा पुलिस पर नाराज होते हुए एसपी ने कालूखेड़ा थाना प्रभारी आनंद भाभोर को लाइन अटैच कर दिया।
-मारपीट करने वाले ग्रामीणों पर पुलिस ने की एफआईआर, सरपंच बोले-ग्रामीण निर्दोष
शराब ठेका कंपनी के कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है तो वहीं इस एफआईआर पर गांव के सरपंच चरणसिंह राठौर ने आपत्ति जताई है। पुलिस ने रात में करीब डेढ बजे दर्ज की एफआईआर में फरियादी निलेश पिता जगदीश माली निवासी ग्राम हरसोला महू जिला इंदौर की रिपोर्ट पर प्रहलाद राठौर, ईश्वरलाल राठौर निवासी मामटखेड़ा व अन्य करीब ३५ लोग निवासी मामटखेड़ा के खिलाफ धारा १४७,२९४, ३२३, ३४१, ३४२, ४२७ भादवि के तहत मुकदमा दर्ज किया है। ग्रामीणों पर आरोप है कि उनहोने गांव में कच्ची शराब बेचने की बात को लेकर फरियादी व उसके साथी की कार को रोककर एकमत होकर अश्लील गालिया देते हुए मारपीट की व फरियादी को एक कमरे में बंद कर दिया तथा फरियादी की कार में तोडफोड कर नुकसान भी किया। इधर इस एफआईआर पर गांव के सरपंच चरणसिंह राठौर ने आपत्ति जताई है। उन्होने कहा कि ग्रामीणों ने सिर्फ अपने गांव के एक व्यक्ति को बचाने के लिए शराब ठेकेदार को रोका था उसमें सें कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट करली इसका मतलब यह नही कि शराब ठेकेदार सही है और ग्रामीण गलत। पुलिस को ग्रामीण को उठाकर ले जाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए।