बड़ोदिया में गणेश विसर्जन को लेकर दो पक्षो में विवाद, पुलिस ने किया 5 नामजद सहित अन्य पर प्रकरण दर्ज

बड़ोदिया में गणेश विसर्जन को लेकर दो पक्षो में विवाद, पुलिस ने किया 5 नामजद सहित अन्य पर प्रकरण दर्ज

रतलाम। जिले नामली थाना अंतर्गत ग्राम बड़ोदिया गांव में गणेश विसर्जन के दौरान बागरी समाज और राजपूत समाज के लोग आमने सामने हो गए। इस दौरान भीम आर्मी के गोपाल वाघेला सहित बागरी समाज के लोगो ने थाने पहुचकर आरोप लगाया कि उन्हें गणेश विसर्जन से रोका जा रहा है। सुचना पर नामली थाना पुलिस बल के साथ पहुची ओर मामले को शांत करवाया, इस दौरान पुलिस ने शिकायत पर 5 नामजद लोगो सहित अन्य पर प्रकरण दर्ज किया है।

इसके पहले भी जुलूस निकालने को लेकर दो पक्षों में रात में विवाद हो गया था। रात में तनावपूर्ण स्थिति निर्मित होने पर नामली थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाइए देकर मामला शांत करवाया। लेकिन एक बार फिर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए। विवाद गांव में गणेश विसर्जन का जुलूस निकालने को लेकर हुआ था। जिसे लेकर गांव के राजपूत और बागरी समाज के बीच तनातनी हो गई। विवाद की स्थिति निर्मित होने पर नामली थाने का पुलिस फोर्स, एसडीएम और एसडीओपी गांव में पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाइश देकर मामले को शांत करवाया।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सवर्ण समाज के लोगों ने बागरी समाज के लोगों को जुलूस निकालने मना कर दिया था। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच तनावपूर्ण स्थिति निर्मित हो गई थी। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं। सवर्ण समाज के लोगों का कहना है कि गणेश विसर्जन के जुलूस के नाम पर यह लोग हमारे घरों के सामने शराब पीकर हुड़दंग कर रहे थे। जबकि बागरी समाज के लोगों का आरोप है कि उन्हें सवर्ण समाज के लोगो द्वारा गांव में जुलूस निकालने से रोका जा रहा है। पूरे घटनाक्रम पर पुलिस एवम जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए स्थिति सम्भाली ओर मोके पर ग्रामीण एसडीम त्रिलोचन सिंह गौड़, तहसीलदार कुलभूषण शर्मा, एसडीओपी अभिलाष अलावे और थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे पुलिस बल के साथ पहुंचे हैं। दोनों पक्षों और ग्राम पंचायत के पदाधिकारीयों के साथ शांति बैठक कर समझाइश देकर मामला शांत करवाया है। वही इस पूरे मामले में नामली थाना पुलिस ने बागरी समाज की ओर से मिली शिकायत के आधार पर विक्रम सिंह राजपूत, भूपेंद्र सिंह राजपूत, जितेंद्र सिंह राजपूत लाखन सिंह राजपूत, फूल सिंह राजपूत सहित अन्य पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।