आबकारी अधिकारी शादाब एहमद सिद्दीकी और शराब ठेकेदार ग्राहको को बेच रहे एक्सपायर डेट की बीयर, रतलाम में बेची जा रही आठ माह पूर्व एक्सपायर हो चुकी बीयर, शराब के शौकीन की बिगड़ी तबीयत, ICU में भर्ती

आबकारी अधिकारी शादाब एहमद सिद्दीकी और शराब ठेकेदार ग्राहको को बेच रहे एक्सपायर डेट की बीयर, रतलाम में बेची जा रही आठ माह पूर्व एक्सपायर हो चुकी बीयर, शराब के शौकीन की बिगड़ी तबीयत, ICU में भर्ती

रतलाम(समीर खान) शहर में आबकारी अधिकारी और शराब ठेकेदार की मिलीभगत से एक्सपायर हो चुकी बीयर शराब के शौकीनो को खपाई जा रही है। एक्सपायर हो चुकी बीयर पीने से एक युवक की तबीयत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, युवक का इलाज आईसीयू में चल रहा है। इन सबके बीच जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत भी साफ जाहिर हो गई है जो करीब आठ माह पूर्व एक्सपायर हो चुकी बीयर को बिकवा रहे है और शराब के शौकीनों की जान से खिलवाड़ कर रहे है। 

जब इसकी पड़ताल की गई तो राम मंदिर सज्जन मिल रोड़ स्थित लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी के सेल्समैन द्वारा हमें एक्सपायरी हो चुकी हनीकेन बीयर दी जिसका आन लाईन पेमेंट हमारे द्वारा फोन पै न. 9827555336 से किया गया। जिसमें भी शराब दुकान द्वारा बिना जांचे बेखौफ एक्सपायरी डेट को 2 बियर दी गई। 

जानकारी के अनुसार रतलाम के रोहित  जैन द्वारा ने गत १९ जुलाई को शहर के राम मंदिर स्थित पद्मश्री शराब दुकान से हनी केन बीयर के ३ टीन खरीदे थे और अपने दोस्तो के साथ पीने गया था, जैसे ही युवक ने बीयर पी तो उसकी तबीयत बिगडऩे लगी और उसे पेटदर्द के साथ उल्टी होने लगी, जिसके बाद उसके साथी उसे रतलाम के मेडिकल कालेज लेकर गए जहां उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया हे। फिलहाल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वही इस मामले में औद्योगिक थाना पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

क्योंकि इन पर मैन्युफैक्चरिंग डेट 22-4-24 लिखी हुई थी। उस पर लिखा हुआ है 22-१०-24 बेस्ट बिफोर 6 मंथ्स।  इसके अनुसार मैन्युफैक्चरिंग डेट के छह महीने तक ही इसे पिया जा सकता है। उसके बाद यह एक्सपायर हो जाती है। लेकिन ये तारीख निकलने के बाद भी शराब ठेकेदार करीब आठ माह पुरानी बीयर को ग्राहको को बेच रहा है।

गौरतलब है कि रतलाम में हनी केन ब्रांड के नाम पर एक्सपायर डेट की बीयर देने का मामला सामने आया है, जिससे ग्राहको के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। करीब आठ माह पुरानी बीयर ग्राहको को दी जा रही है जिससे उनके सेहत पर गंभीर असर पड़ रहा है। लेकिन आबकारी अधिकारी शादाब एहमद सिददीकी शराब ठेकेदार से मिलीभगत कर कार्रवाई नही कर रहा है।

इस पूरे मामले में आबकारी अधिकारी द्वारा लीपापोती करते हुए मामले को देख लेने की बात कही गई, इनके जवाब से ऐसा लगता हे कार्यवाही के पहले ही शराब ठेकेदार अपना एक्सपायरी डेट का माल समेत लेगा। वही सूत्रों का कहना हे कि बियर पीने से बीमार हुए युवक की शिकायत के बाद औद्योगिक क्षेत्र थाने से पुलिस का एक जवान खानापूर्ति करने दुकान पर गया था और मॉल जब्ती करने के बजाए सीसीटीवी चेक करने का बहना करके वापस आ गया। इससे पुलिस को मिलीभगत भी इसमें सामने आ रही हैं।