आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वृक्षारोपण किया
रतलाम। लायंस क्लब ऑफ रतलाम ग्रेटर के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के तरफ वृक्षारोपण एवं बच्चों को स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम किया गया। लायंस क्लब का रतलाम ग्रेटर ने श्री विजेक्षण विद्यापीठ स्कूल कोटा वाला बाग पर बच्चों के साथ मिलकर पौधारोपण किया वह महलवाला स्थित सुभाष स्कूल पर क्लब के रवि मेहता के सहयोग से दोनों स्कूल मिलाकर 150 बच्चों को स्टेशनरी 2कॉपी और 2 बॉल पेन का सेट बनाकर बच्चों को दिया गया। जिसकी लागत लगभग 15 हजार की पाठ्य सामग्री दी गई एवं बिल पत्र आंवला नींबू अशोका गिलोय के कई पेड़ भी स्कूल प्रांगण में बच्चों के साथ मिलकर लगाएं। इस मौके पर ग्रेटर के अध्यक्ष मयंक कठियारी,दिनेश खंडेलवाल, आदर्श राखेचा, आलोक गांधी रवि मेहता,रवि बोथरा,गिरीश गांधी, गिरीश सारस्वत, प्रदीप पीपाड़ा ,शरद स्कूल के उपाध्यक्ष मिलन दासोत कोषाध्यक्ष रविंद्र मालू, प्राचार्य एचएल गॉड ,आदि उपस्थित थे। उपाध्यक्ष मिलन दासोत ने कहा जो लायंस क्लब सेवा कार्यों में हमेशा अग्रसर रहा है हमारे स्कूल को जो उन्होंने स्टेशनरी वितरण पौधा रोपण कार्यक्रम करवरकर बच्चों में उत्साह वर्धन किया है बच्चों में एक पेड़ लगाने की नई जागृति पैदा की है हम लायंस क्लब रतलाम ग्रेटर का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं मई गु्रप अध्यक्ष मयंक जी कठियारी ने बच्चों को पौधे लगाने की प्रेरणा दी और कहा आप अपने स्कूल में, वह अपने घर के आस-पास हर साल एक पौधा लगाएं और उस पौधे की देखरेख कर उसे बड़ा करें।