अतिरिक्त सीईओ के समर्थन में मैदान में उतरे सचिव

अतिरिक्त सीईओ के समर्थन में मैदान में उतरे सचिव

मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संयुक्त संघ ने दिया ज्ञापन

अतिरिक्त सीईओ के ख़िलाफ़ झूटी शिकायत का किया विरोध

विगत दिनों वरिष्ठ अधिकारी के साथ हुई घटना का किया विरोध

अपनी माँगो को लेकर नारेबाजी की

रतलाम। विगत दिनों ग्राम पलाश में  जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ निर्देशक शर्मा को हितग्राही द्वारा झूटी शिकायत कर फसाने के विरोध में मध्यप्रदेश पंचायत संयुक्त संघ ने विरोध दर्ज कराते हुए नाराजगी व्यक्त की। अतिरिक्त को निर्देशक शर्मा का समर्थन करते हुए सचिवो ने अपनी बात रखी। इसके साथ ही पंचायत सचिवों ने अपनी मांगों को लेकर भी मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। यहां पर पंचायतों के सचिव रोजगार सहायक एवं अधिकारी बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे और नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया। यहां पर उन्होंने ज्ञापन में बताया कि मध्यप्रदेश की ग्राम पंचायतों में कार्यरत ग्राम पंचायत सचिवों का विभाग में संविलियन किया जावे। साथ ही कहा कि वर्तमान में ग्राम पंचायत के सचिव को गौण खनिज एवं अन्य मदों से वेतनमान प्राप्त हो रहा है, उक्त योजनाओं में पर्याप्त अलार्टमेंट उपलब्ध नहीं होने से सचिवों को समय पर वेतन उपलब्ध नहीं हो पाता है, विभाग में संविलियन हो जाने से अन्य कर्मचारियों की तरह ग्लोबल वेतन का भुगतान होना प्रारंभ हो जाएगा । मध्य प्रदेश के लगभग सभी कर्मचारियों को सातवां वेतनमान का लाभ दे दिया गया है।


पंचायत सचिवों को भी सातवां वेतनमान का लाभ दिया जावे । अनुकंपा में रोस्टर को शिथिल कर पंचायत सचिवों के अनुकंपा आश्रितों को लाभ दिया जावे । इन सभी मांगो के लिए ग्राम पंचायत सचिवों की महापंचायत बुलाकर शीघ्र मांगों का निराकरण किया जाए। यदि समय रहते जमीन स्तर पर कार्य करने वाले पंचायत सचिवों की मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो जिले के समस्त पंचायत सचिव 25 जुलाई 2023 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे।
इस दौरान महासंघ के अध्यक्ष बालमुकुंद पाटीदार सचिव संगठन के नरेंद्र सिंह राजपूत आजाद पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष हाकिम सिंह यादव,जिला अध्यक्ष पदमसिंह ठाकुर, बालमुकुंद पाटीदार, सन्तोष पाटीदार, रंजीत सिंह, अनिल कुमावत, भूपेंद्र सिंह, शाकिर , जगदीश गुजराती, रणजीत मालवीय सहित बड़ी संख्या में जिले के सचिव ग्राम रोजगार सहायक एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।