जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरा एबीवीपी पैदल मार्च निकाल ममता सरकार का पुतला दहन किया

जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरा एबीवीपी  पैदल मार्च निकाल ममता सरकार का पुतला दहन किया

रतलाम। पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई दुष्कर्म व हत्या का जो तरफ विरोध हो रहा है इसके साथ ही आरोपी पर सख्त कार्रवाई करने के लिए जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहे हैं।
रतलाम में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और अभ्यास कैरियर इंस्टिट्यूट के छात्रों ने संयुक्त रूप से दो बत्ती पर पैदल मार्च निकाला और ममता सरकार का पुतला दहन किया इसके साथ ही यहां पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सोपा गया।

ज्ञापन में बताया गया कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना सामने आई है। पश्चिम बंगाल में गत अनेको माह से महिला सुरक्षा से संबंधित घटनाएँ हो रही है ऐसे दुष्कर्मो में संलिप्त लोगो को बचाने का प्रयास पश्चिम बंगाल की ममता सरकार कर रही है। टी.एम.सी. के गुंडो द्वारा भी ऐसे अनेको दुष्कर्म पूर्व में किए गए परन्तु उनके विरूद्ध में कोई भी कार्यवाही ममता सरकार द्वारा नही की गई। बंगाल में हो रही यह घटनाऐं मानवता को शर्मसार करने वाली है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला रतलाम दोषियों पर कठोरतम कार्यवाही की मांग करती है।
सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर यहां पर दो बत्ती पर छात्रों ने चक्काजाम भी किया।
इस दौरान बड़ी संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता और अभ्यास कैरियर इंस्टिट्यूट के छात्र मौजूद थे।