मेडिकल कालेज में धरना देकर किया प्रदर्शन, जिला अस्पताल से निकाली गई मशाल रैली

मेडिकल कालेज में धरना देकर किया प्रदर्शन, जिला अस्पताल से निकाली गई मशाल रैली

रतलाम : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज में ट्रेन महिला डाक्टर से दुष्कर्म कर हत्या करने के मामले को लेकर हर तरफ आक्रोश उपज रहा है। मेडिकल कालेज में दूसरे दिन भी जूनियर डाक्टर हड़ताल पर रहे। सुबह धरना देकर प्रदर्शन किया तथा दोपहर में मुख्य गेट के समीप नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया। मेडिकल कालेज में सीनियर डाक्टरों तथा जिला अस्पताल में भी डाक्टरों ने दोपहर 12 से एक बजे तक ओपीडी में सेवाएं नहीं देकर सांकेतिक हड़ताल कर विरोध दर्ज कराया। इससे ओपीडी में आए रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शाम को विभिन्न चिकित्सा व स्वास्थ्य संगठनों ने मशाल रैली निकाली।


डाक्टर की हत्या के विरोध में रतलाम आइएमए, जूनियर डाक्टर एसोसिएशन, नर्सिंग होम संघ, टेक्नीकल सेवा सिविल हास्पिटल, एमआर यूनियन द्वारा संयुक्त रूप से जिला चिकित्सालय से आंबेडकर सर्कल तक नारेबाजी करते हुए मशाल रैली निकाली गई। रैली सभा के रूप में परिवर्तित हुई। सभा को वरिष्ठ डा. जेएम सूभेदार, बीएल तापड़िया, डा. भरत निनामा, कमलेश यादव, जीनत स्टीफन, फोगसी की डा. सुनीता वाधवानी ने संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं मानव जाति को शर्मसार करती है। मामले में पश्चिम बंगाल प्रदेश सरकार का रवैया चिंतनीय है। डा. स्मिता शर्मा, डा. विपिन माहेश्वरी, एमआर यूनियन के निखिल मिश्र, जूनियर डाक्टर एसोसिशन के दीपक कुमार ने भी संबोधित किया। आइएमए अध्यक्ष डा. योगेंद्रसिंह चाहर ने कहा कि कार्यस्थल पर महिला चिकित्सक को उचित संसाधन व सुरक्षा प्रदान करना चाहिए। संचालन अश्विनी शर्मा ने किया। आभार वरिष्ठ चिकित्सक कृपालसिंह राठौर ने माना।

-ममता सरकार का पुतला फूंका
घटना के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा ममता सरकार का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिला संयोजक सत्यम दवे, नगर मंत्री सिद्धार्थ राव मराठा अधिक संख्या के छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।
भाजपा महिला मोर्चा ने निकाला मौन कैंडल मार्च
बांग्लादेश व पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ हो रही हिंसा के विरोध मे भाजपा महिला मोर्चा ने रतलाम में मौन कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। मोर्चा कार्यकर्ता हाथ में कैंडल लेकर निकले और डालू मोदी बाजार चौराहा पहुंचकर हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। कैंडल मार्च में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, जिला महामंत्री संगीता चारेल, नामली नगर परिषद अध्यक्ष अनिता परिहार, महिला मोर्चा प्रदेश सदस्य अनिता कटारिया, जिला मंत्री सोना शर्मा, नेहा मेहर, महिला मोर्चा पदाधिकारी जीवन ज्योति, प्रीति कसेरा आदि उपस्थित रहीं।