पीएम श्री नवोदय में सुरक्षा एवं अपराधों पर परिचर्चा एवं पुस्तक प्रदर्शनी का  आयोजन

पीएम श्री नवोदय में सुरक्षा एवं अपराधों पर परिचर्चा एवं पुस्तक प्रदर्शनी का  आयोजन

आलोट।  स्थानीय पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट में अपराधों के प्रति जागरूकता एवं अपनी स्वयं की सुरक्षा तथा संरक्षा से संबंधित परिचर्चा के साथ हिन्दी पुस्तकों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य शांतिलाल तेली एवं उप प्राचार्य सुचिता खुराना द्वारा एस डी ओ पी  शाबेरा अंसारी एवं एस आई मनोज पाटीदार का स्वागत पुष्प गुच्छ प्रदानकर किया गया।
परिचर्चा को संबोधित करते हुये अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंसारी द्वारा विद्यार्थियों को साइबर अपराध, पास्को एक्ट,सेक्सुअल प्रता?ना ,गुड टच बेड टच,बाल अपराध,वाहन चलाने के साथ अनुशासन में रहकर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं अच्छा नागरिक बनने का मार्गदर्शन प्रदान किया।
 कार्यक्रम में एस आई मनोज पाटीदार द्वारा नवोदय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की सराहना करते हुये अपने शिक्षकों का सम्मान करते हुए नवोदय विद्यालय की सुविधाओं का लाभ उठाने एवं अपना उत्कृष्ट करियर बनाने की बात कही।
कार्यक्रम में हिन्दी पखवाडे के अंर्तगत पुस्तकालय अध्यक्ष मनोज कुमार जोशी एवं हिंदी प्राध्यापक तुलसीराम सोनी के निर्देशन में आयोजित हिन्दी पुस्तकों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंसारी एवं अन्य अतिथियों द्वारा किया गया एवं अपने विद्यार्थी जीवन को याद कर पुस्तकालय की सुविधाओं एवं व्यवस्था की सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन हिन्दी प्राध्यापिका सुश्री खुशबू शर्मा ने किया जबकि आभार प्रदर्शन विद्यालय प्राचार्य द्वारा व्यक्त किया गया।