रतलाम:नाबालिग ने कार से मारी कई वाहनों को टक्कर, रहवासियों ने किया चक्काजाम
रतलाम।डोंगरे नगर मे एक नाबालिग कार चालक द्वारा कई वाहानो को टककर मार दी गई. वाहन चालक को नागरिको ने पकड़कर पुलिस को सोप दिया. घटना के बाद नागरिको ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर चक्कजाम करते हुए धरना शुरू कर दिया. नागरिको के साथ धरने पर वार्ड के भाजपा पार्षद भी बैठ गए।घटना शाम चार बजे की है. शहर के डोंगरे नगर मे एक कार क्रमांक mp04 2724 ने डोंगरे नगर मे सड़क पर से गुजरते समय कई वाहनो को टककर मार दी. एक के बाद एक वाहनो को टककर मारता देख नागरिको ने कार का पीछा किया. और कार को रुकवा कर चालक को पकड़ लिया. कार एक नाबालिग बालक चला रहा था. कार द्वारा मारी गई टककर से दो मोटरसाइकिल, एक साइकिल, एक बलेनो कार, लोडिंग वाहन को नुक्सान पंहुचा है. इन वाहनो को टककर मारने के बाद कार एक मकान की दीवार से जा घुसी थी. नाबालिक कार चालक को क्षेत्र वासियों ने पकड़ा और मोके पर पहुचे औद्योगिक क्षेत्र थाने के जवानो को सौपा।
घटना के बाद नागरिको ने रोड पर चक्कजाम करते हुए धरना शुरू कर दिया. नागरिकों के द्वारा चकाजाम की सुचना वार्ड के भाजपा पार्षद बलराम भट्ट, भाजपा नेता राजेंद्र सिंह सोलंकी, श्रीमती ममता सोलंकी भी धरना स्थल पर पहुंच गए थे. और धरने पर बैठ गए. वार्ड के भाजपा पार्षद बलराम भट्ट का कहना है की इस सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग मेरे द्वारा काफ़ी समय से की जा रही है. लेकिन नगर निगम के अधिकारी सुनवाई नहीं करते है. इसलिए आज नागरिकों के साथ मुझे भी धरने पर बैठना पढा. भाजपा पार्षद का आरोप था की नगर निगम के अधिकारी उनकी सुनते नहीं है. ओद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने इस घटना के मामले मे बताया की कार के नाबालीग चालक सहित उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा।