नशे की डिमांड और सप्लाई चेन तोडऩे में जुटी पुलिस -शहर के चारों थानों ने नशे का सेवन करने वालों को भी पकड़ा, पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारिया मिली, सबसे ज्यादा सात आरोपी स्टेशन रोड थाने ने पकड़े
रतलाम। पुलिस कप्तान अमित कुमार द्वारा चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान में लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब अवैध रूप से मादक पदार्थ खरीद कर सेवन करने वालों की भी धरपकड़ कर रही है। कल शहर के चारों थाना क्षेत्र में नशा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 12 लोगों को पकड़ा गया। पूछताछ में इन लोगों से पुलिस को नशे के सौदागरों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां भी मिली है।
एसपी अमित कुमार के निर्देश पर एएसपी राकेश खाखा एवं सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में मादक पदार्थ का सेवन करने वाले 12 लोगों पर प्रभावी कार्यवाही की गई। जिसके अंतर्गत थाना स्टेशन रोड ने 07 आरोपियों, थाना डीडी नगर द्वारा 03 आरोपियों, औद्योगिक क्षेत्र रतलाम से 01 एवं थाना माणकचौक में 01 कार्यवाही की गई।
स्टेशन रोड थाना पुलिस द्वारा निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा के नेतृत्व मे आरोपीगण युसुफ पिता मो. हुसैन उम्र 57 वर्ष, नरेन्द्र पिता मानसिंह 40 वर्ष , असलम पिता इलियास 48 वर्ष, महेश पिता शंकरलाल 26, मंगल पिता बद्रीलाल 21 वर्ष, जफर पिता लियाकत अलि 24 वर्ष एवं कालु पिता लियाकल 28 वर्ष को मादक पदार्थ गाँजा का सेवन करने पर धारा 8/27 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । मादक पदार्थ का सेवन करने वालो को रुखसत किया गया तो यह आपस मे विवाद कर आपस मे झगडने लगे जिन्ह समझाया गया परन्तु यह सभी उत्तेजित होने लगे जिससे आरोपीगणो को धारा 126,135(2), 170 बीएनएसएस के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया।
दीनदयाल नगर थाना प्रभारी रविन्द्र डण्डोतिया के नेतृत्व में मुखबिर सूचना पर गांजा पीने वाले तीन व्यक्ति जयसिह पिता कमलसिह 34 वर्ष, प्रेम पिता भंवर 19 वर्ष एवं ईश्वर पिता पूना 25 वर्ष को गांजे का सेवन करते हुए पकडा। तीनो आरोपियो के विरुध्द धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस के अनुसार गांजे का सेवन करने वाले आरोपी ने पूछताछ में रमेश सिन्धी से खरीदना बताया।
औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने थाना प्रभारी एसआई वी.डी.जोशी के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ (गांजा) पीने वाले आरोपी महेन्द्र सिंह पिता देवीसिंह 22 वर्ष को पकड़ा जिसके कब्जे से एक मिट्टी की काले रंग की चिलम अधजली, एक सफेद कागज की पुडय़िा जिसमें मादक पदार्थ गांजा के अवशेष है तथा एक सिगरेट का पैकेट जिसमें दो सिगरेट तथा एक सिगरेट खाली जिसमें तंबाकू नहीं होने से जप्त कर आरोपी के ख़िलाफ़ धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया ।
थाना प्रभारी माणकचौक सुरेंद्र गडरिया के नेतृत्व में आरोपी अमन पिता रविन्द्र वाघेला 24 साल को गांजा पीते पकड़ा। जिसके कब्जे से एक चिलम काले रग की,चिलम का जला हुआ गाजा, सफेद कपडे की एक साफी,नगदी 200 रुपये, एक माचिस को जप्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।