लोगो में होती रही मारपीट, पुलिस तमाशबीन बनकर विडीयो बनाती रही, ठुमके लगाने वाली पुलिस अपराधियों के सामने चुप क्यों!
यह है रतलाम की पुलिस मारपीट करने वालों को छुड़ाने की बजाय वीडियो बनाने में व्यस्त रतलाम के जिला अस्पताल में तोड़फोड़ और मारपीट मरीजों के बीच फैली दहशत, दो पक्षों के विवाद ने लिया उग्र रूप!
रतलाम। रतलाम के जिला अस्पताल में दो पक्षों में जमकर लात घुसे चले। इसके साथ ही यहां पर तमाश बिन पुलिस का चेहरा भी देखने को मिला जो मारपीट करने वालों को छुड़ाने के बजाय वीडियो बनाने में व्यस्त रही। यहां पर उत्पाति लोग एक दूसरे को मार रहे थे और जिला अस्पताल का सामान तोड़ रहे थे लेकिन इन सब के बीच पुलिस कुछ नहीं कर सकी, सिर्फ मोबाइल से वीडियो बनाती रही! इसके साथ ही एक विडीयो पुलिस का भी वायरल हुआ था जिसमें sp अमले के साथ डांस कर रहे थे। ओर उनका कहना था कि चुनाव की थकान उतारने एक डिनर होस्ट करवाया था।
जी हां यह पूरा मामला रतलाम के जिला अस्पताल का है दरअसल यहां पर एक पक्ष मारपीट के मामले में मेडिकल कराने पहुंचा था, इस दौरान दूसरा पक्षी भी यहां आ पहुंचा और दोनों में किसी बात को लेकर वापस तू तू में में हो गई और मारपीट तक नोबत आ गई। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लात घुसे चल गए साथ ही उत्पातियो ने जिला अस्पताल में भी तोड़फोड़ करी। इस दौरान यहां पर पुलिस भी मौजूद थी लेकिन वह सिर्फ इन मारपीट करने वालों को देखते रही और छुड़ाने की बजाए मोबाइल से वीडियो बनाती रही।
दरअसल रतलाम के माणक चौक थाना अंतर्गत मदीना मस्जिद क्षेत्र में समीर उर्फ बाबू ओर शौकत हुसैन के बीच विवाद हो गया था यहां पर पहले तो दोनों पक्ष रिपोर्ट करने थाने पहुंचे थे और उसके बाद एक पक्ष जिला अस्पताल में मेडिकल के लिए पहुंचा था जहां पर दोनों में वापस मारपीट शुरू हो गई।
फिलहाल इस मामले में स्टेशन रोड थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। वहीं जिला अस्पताल की तरफ से मिले पत्र के बाद अस्पताल में की गई तोड़फोड़ के मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://youtu.be/8bA-VlJ356Q?si=opBtdk24g3Tl0FLC