औद्योगिक थाना पुलिस की सफलता, रिपोर्ट दर्ज होने से पहले ही धर लिए चोर

औद्योगिक थाना पुलिस की सफलता, रिपोर्ट दर्ज होने से पहले ही धर लिए चोर

रतलाम। सैलाना ओवर ब्रिज से बीएसएनएल की केबल वायर चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह फरियादी रमीज़ खान पिता अब्दुल रशीद खान 37 साल निवासीमराठो का वास रतलाम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीएसएनएल रतलाम में मेन्टेन्स का कार्य करिश्मा सिक्यूरिटी सर्विसेस के पास है । वह इसी कंपनी मे सुपरवाईजर के पद पर कार्यरत है और रतलाम शहर में बीएसएनएल की केबल का मैन्टेनेन्स का कार्य देखता है। आज सेवेरे 09.00 बजे करीब जब वह केबल मेन्टेनेन्स का कार्य देखते हुए सैलाना ब्रीज पर पहुचा तो 800 पेयर की कार केबल कटी हुई मिली। पूर्व मे भी इसी जगह से केबल चोरी हुई थी। फरियादी की रिपोर्ट पर 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
प्रकरण मे थाने पर प्रातः कालिन गश्त के दौरान पुलिस के द्वारा संदेही व्यक्ति रोहित पिता कैलाश 23 साल निवासी मयंक ब्लू वाटर पार्क बिछोली मर्दाना इन्दौर, सुनील पिता कैलाश 28 साल निवासी सदर, संतोष पिता पन्नालाल गौर 37 साल निवासी रासलोक कालोनी पीथमपुर जिला धार को घटनास्थल के पास से ही संदिग्ध अवस्था मे सब्बल, गेती, आरी के साथ पाये जाने पर थाने पर पूछताछ हेतु लाये थे। आरोपीगणो से घटना मे चोरी हुई केबल चोरी के संबंध मे पूछताछ करने पर आरोपीगणो द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया। पूछताछ के बाद सैलाना ब्रीज के नीचे झाड़ियो मे छिपाकर रखी हुई कापर वायर केबल जप्त की गई। आरोपीयो के ICJS पोर्टल पर आपराधिक रिकार्ड देखते आरोपी रोहित एंव आरोपी सुनील के विरूद्ध थाना कनाडिया पर आपराधिक रिकार्ड पंजीबद्ध है।