रतलाम:देखिए कैसे बीमार महिला का रेस्क्यू कर तीसरी मंजिल के छज्जे से नीचे उतारा
मेडिकल कालेज की तीसरी मंजिल पर पहुची बीमार महिला
-रेस्क्यू कर बचाई जान हो सकता था बड़ा हादसा
रतलाम। शहर के सैलाना रोड स्थित मेडिकल कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया जब एक बीमार महिला चौथी मंजिल की खिड़की से निकलकर तीसरी मंजिल पर जाकर बैठ गई। गनीमत रही कि इस दौरान महिला आगे नही बड़ी वरना महिला की जान जा सकती थी। जब लोगो ने महिला को देखा तो तुरंत कालेज स्टाफ को सूचना दी जिसके बाद उसका रेस्क्यू कर उसे नीचे उतारा गया
सैलाना रोड स्थित डॉ लक्ष्मी नारायण पांडे मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 अक्टूबर से अस्पताल की चौथी मंजिल के आईसीयू में भर्ती बाजना के इमलिपडा निवासी महिला पारी बाई उम्र तकरीबन 45 वर्ष वाशरूम की खिड़की से अचानक उतरकर अस्पताल की तीसरी मंजिल के छज्जे पर जाकर बैठ गई। जब उसके बेटे ने दरवाजा खटखटाया तो महिला ने जवाब नही दिया इसके बाद उसका बेटा भागता हुआ नीचे गया और स्टाफ ओर अन्य को जानकारी दी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद गार्ड ने मेडिकल कॉलेज के सीनियर डॉक्टर और पुलिस चौकी को दी। सुचना मिलने पर तत्काल फायर ब्रिगेड का वाहन भी मौके पर पंहुचा और महिला रेस्क्यू करना शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद महिला को नीचे उतारा गया और अस्पताल में भर्ती किया गया। यहां पर आगे बताया गया कि महिला मानसिक रूप से कमजोर भी बताई जा रही है फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम में मेडिकल कॉलेज स्टाफ की तत्परता रही कि समय रहते उन्होंने महिला का रेस्कयू कर नीचे उतार लिया वरना महिला की जान भी जा सकती थी।