जिला अस्पताल में खून के नाम पर वसूली गैंग एक्टिव, फरियादी की शिकायत के बाद हुई कार्यवाही, पुलिस ने किया 420 में प्रकरण दर्ज
रतलाम। जिले में खून माफिया सक्रिय हैं। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में खून की किल्लत का गिरोह फायदा उठा रहा है। यह गिरोह ग्रामीणों की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें ढाई हजार प्रति यूनिट के हिसाब से बेचता है। इस गिरोह का भंडाफोड़ उस समय हुआ जब एक ग्रामीण को 2 यूनिट खून के बदले 2500 रुपए देने पड़े ओर एक यूनिट देने के बाद दूसरी यूनिट देने में आनाकानी हुई। मामला सिविल सर्जन के पास पहुंचा तो उन्होंने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को कारवाही के लिए कहा। पुलिस ने इस मामले में फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 420 में प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की है।
दरअसल मामला रतलाम के जिला अस्पताल के ब्लड बैंक से जुड़ा हुआ है। सरवन के ग्राम बंजला निवासी रमेश की नानी मेडिकल कालेज में भर्ती है और उनको आपरेशन के लिए 2 यूनिट रक्त की जरूरत थी। 14 फरवरी को फरियादी रमेश जिला अस्पताल रतलाम आया था और रक्त की तलाश कर रहा था ओर परेशान रमेश इधर उधर भटक रहा था। इस दौरान उससे सायकिल स्टेंड पर काम करने वाले परमेश्वर ने रक्त का इंतजाम करने की बात कहते हुए 2500 रुपए की मांग की। जिसके बाद फरियादी ने उसे 2500 रुपए दे दिए। ओर उसे 1 यूनिट रक्त मिल गया। जिसके बाद देख और यूनिट अगले दिन देने की बात हुई। रमेश जब गुरुवार को जिला अस्पताल गया तो परमेश्वर उसे तालमटोल करने लग गया। जिसके बाद फरियादी रमेश ने अस्पताल चौकी में जाकर इसकी शिकायत की।
जिला अस्पताल में खून गिरोह एक्टिव, भोले-भाले ग्रामीणों की मजबूरी का उठा रहे फायदा
जिला अस्पताल में खून बेचने वाले गिरोह के एक्टिव होने की बात सामने आ रही है। ये गिरोह जरूरतमंद लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे मनमानी कीमत वसूल कर उन्हें ब्लड उपलब्ध कराता है।
अब इस मामले के सार्वजनिक होने के बाद अस्पताल प्रबंधन सतर्क हो गया है। मामले में सिविल सर्जन एम एस सागर ने जांच करने आगे की कारवाही की बात की है साथ ही स्टेंड ठेकेदार को भी नोटिस देने की बात कही है। वही इस मामले की गंभीरता से जांच की जाए तो ओर भी लोग इस मामले से जुड़े हो सकते हैं जो जरूरतमंदों की मजबूरी का फायदा उठाकर खून के नाम पर पेसो के लेनदेन का खेल करते होंगे
पीड़ित ने कही ये बात
पीड़ित रमेश पिता राधाकिशन डोडियार और उसके जीजा विनोद ने बताया कि मेरी नानी मेडिकल कालेजए भर्ती है और उनको 2 यूनिट रक्त आपरेशन के लिए चाहिए। जिसको लेकर किसी ने बताया था की जिला अस्पताल में खून मिल जायेगा। जिला अस्पताल में आया तो साइकिल स्टैंड पर काम करने वाले परमेश्वर पिता बालू जी निवासी सैलाना ने रक्त का इंतजाम करने की बात कहते हुए 2500 रुपए की मांग की। जिसके बाद फरियादी ने उसे 2500 रुपए दे दिए। ओर उसे 1 यूनिट रक्त मिल गया। जिसके बाद देख और यूनिट अगले दिन देने की बात हुई। रमेश जब गुरुवार को जिला अस्पताल गया तो परमेश्वर उसे तालमटोल करने लग गया। जिसके बाद फरियादी रमेश ने अस्पताल चौकी में जाकर इसकी शिकायत की।