स्वामित्व योजना के भुगतान, अनुकम्पा नियुक्ति में देरी से नाराज पटवारियों ने दिया ज्ञापन, एसडीएम और जिले के 3 सीईओ के खिलाफ की नारेबाजी

स्वामित्व योजना के भुगतान, अनुकम्पा नियुक्ति में देरी से नाराज  पटवारियों ने दिया ज्ञापन, एसडीएम और जिले के 3 सीईओ के खिलाफ की नारेबाजी

रतलाम। केंद्र सरकार की महत्वकांशी योजना स्वामित्व योजना और लंबित मानदेय सहित अन्य मांगों को लेकर जिले के पटवारियों ने एक बार फिर मोर्चा खोला है। मध्य प्रदेश पटवारी संघ जिला रतलाम के बैनर तले पटवारियो ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया। इसके साथ ही उन्होंने नारेबाजी करते हुए सैलाना एसडीएम द्वारा 3 पटवारियों को निलंबित करने का भी विरोध किया। साथ ही आलोट, जावरा और पिपलौदा सीईओ के खिलाफ भी नारेबाजी की ।

उल्लेखनीय हे की जिले के पटवारी बार बार अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दे रहे हैं और धरना प्रदर्शन कर सरकार को जगाने की मांग कर रहे है लेकिन इनकी मांगो को नजर अंदाज किया जा रहा है जिसको लेकर पटवारियों ने एक बार फिर अपनी लंबित मांगे याद दिलाने के लिए कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर संजय शर्मा को ज्ञापन दिया।

दिए गए ज्ञापन में पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार ने बताया की केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "स्वामित्व योजना" के तहत जिले के अधिकांश ग्रामों में आबादी भूमि का सर्वेक्षण एवं अभिलेख निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण किया जा चुका है किन्तु सम्पूर्ण जिले में विशेषकर ताल, जावरा, आलोट एवं पिपलौदा तहसील के पटवारियों को उक्त कार्य का मानदेय आज दिनांक तक अप्राप्त है। राज्य शासन के आदेश, श्रीमान के आदेश एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रतलाम के आदेश के उपरान्त भी उक्त जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा शासन एवं प्रशासन के आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है।
शासन के निर्देशानुसार राशि 7500 रू. प्रतिग्राम के मान से 8 दिवस के भीतर भुगतान करवाया जाए। जनपद पंचायत सी.ई.ओ. एवं संबंधित ग्राम पंचायत सचिवों से भुगतान हेतु बार-बार निवेदन किए जाने के बावजूद भी इनके द्वारा बहाने बनाकर भुगतान टाला जा रहा है।

विभिन्न संगणनाओं के लंबित मानदेय का भुगतानः जिले के पटवारियों द्वारा विगत वर्षों में सम्पादित की गई कृषि संगणना वर्ष 2011-12 एवं 2015-16 तथा लघु सिंचाई संगणना वर्ष 2013-14 व 2017-18 का स्वीकृत मानदेय का भुगतान लम्बे समय से शेष है। कृषि संगणना वर्ष 2015-16 का मानदेय संपूर्ण आलोट तहसील एवं जिले की सभी तहसीलों से शेष बचे 52 पटवारियों को राशि मिलना शेष है साथ ही लघु सिंचाई वर्ष 2021-22 का मानदेय जिले के 60 पटवारियों को छोड़कर शेष सभी पटवारियों को मिलना बाकी है। श्रीमान से निवेदन है इन संगणनाओं के लम्बित मानदेय की राशि का अविलम्ब भुगतान करवाया जाए।

हाई स्कूल/हायर सेकण्डरी बोर्ड परीक्षा का मानदेयः- विगत 03 वर्षों से हाई स्कूल / हायर सेकण्डरी परीक्षा के लिए थाने से गोपनीय सामग्री (प्रश्न-पत्र) निकालने हेतु कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में पटवारियों की ड्यूटी लगाई जाती रही है किन्तु इस कार्य के लिए शासन द्वारा निर्धारित मानदेय का पटवारियों को आज दिनांक तक भुगतान नहीं किया गया है। उक्त मानदेय का तत्काल भुगतान करवाया जाये।

एग्रीस्टेक भत्ते का भुगतानः- मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिनांक 01.10.2023 से प्रतिमाह रू. 4000 एग्रीस्टेक भत्ते के रूप में देने के आदेश प्रदान किए गए है किन्तु बाबुओं एवं अधिकारियों ने शासन के आदेश की मनमानी व्याख्या करते हुए ऑफिस अटैच पटवारियों को उक्त भत्ते के भुगतान से वंचित रखा है जिससे पटवारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। निवेदन है कि सभी पटवारियों को समान रूप से उक्त भत्ते का भुगतान किया जाए।

इसके साथ ही सैलाना एसडीएम द्वारा तीन पटवारियों को निलंबित किया गया था, जिसके संबंध में पटवारी संघ द्वारा श्रीमान से मुलाकात के पश्चात् आपके निर्देश पर एसडीएम  सैलाना द्वारा उक्त तीनों पटवारियों की बहाल कर दिया गया है जिसके लिए संगठन श्रीमान का आभारी है, किन्तु एसडीएम द्वारा उक्त आदेश में निलंबित पटवारियों के निलंबन अवधि का वेतन राजसात करने हेतु आदेशित किया गया है जो कि अत्यंत खेदजनक एवं अव्यवहारिक है। वेतन राजसात किये जाने संबंधी आदेश को तत्काल निरस्त करवाया जाए। इसी प्रकार तहसील जावरा के बडावदा सर्कल में पदस्थ पटवारी मंगलचंद्र भार्गव को आपकी सहमति के उपरान्त भी अब तक बहाल नहीं किया गया है इन्हें बहाल करने। के निर्देश दिए जाएं।

आगे ज्ञापन में बताया की पिपलौदा तहसील में पदस्थ पटवारी स्व. अनिल पाटीदार की बहन कु. कृष्णा पाटीदार को अब तक अनुकम्पा नियुक्ति एवं मृतक शासकीय कर्मचारी के स्वत्वों का भुगतान 09 माह की अवधि बित जाने के पश्चात् भी आज दिनांक तक नहीं किया गया है। साथ ही दिवंगत पटवारी श्री रखमेश्वर खराड़ी तहसील रतलाम ग्रामीण एवं मांगीलाल परमार तहसील आलोट के वारिसों को अनुकंपा नियुक्ति अविलम्ब प्रदान की जाए एवं इनके स्वत्वों का भी भुगतान किया जाए। श्रीमान से निवेदन है कि यथाशीघ्र दिवंगत शासकीय कर्मी के आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति एवं उनके लंबित स्वत्वों का भुगतान किया जाये।

पटवारियों ने बताया की रतलाम जिले की विभिन्न तहसीलों में पदस्थ लगभग 44 पटवारियों के समयमान वेतनमान लगना शेष है। श्रीमान से निवेदन है कि प्राथमिकता से इस ओर ध्यान देकर संबंधितों को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जाए। रतलाम ग्रामीण तहसील के 14 पटवारियों को छोडकर अन्य सभी तहसीलों के शेष पात्र पटवारियों का समयमान वेतनमान हेतु आदेश होना शेष है।