आदिवासी दिवस को लेकर समाज की बैठक आयोजित, आदिवासी संस्कृति और वेशभूषा में रहेंगे समाजजन

रतलाम। 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को लेकर विधायक सभागृह रतलाम में बैठक संपन्न हुई।े जिसमें समाज के सभी सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए एवं रतलाम शहर में आने वाली रैलियों के संयोजक वी समाजन उपस्थित हुए। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि रैलियों में हथियार प्रतिबंध रहेंगे और रैली अपनी संस्कृति और वेशभूषा में रतलाम शहर में सम्मिलित होगी साथ ही शहर में आने वाली रैलियों के वॉलेंटर टीम अपनी रैलियों की सुरक्षा करेगी। जिसमें उपस्थिति धु्रवलाल निनामा, बहादुर डामोर, कालू भाभर, रानी राजीव देवदा, महेश डोडियार, राजाराम ओहरी, सरपंच छोटू भाभर ,दिलीप मईडा़ सतीश मुनिया ,कमलभूरिया, अंशु वसुनिया, छगन महावीर, विजय भूरिया बाबूलाल खराड़ी ,रमन डोडियार , नरेन्द्र और समाज के कार्यकर्ता निरंतर हर साल रैली लाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।