जावरा में विजयवर्गीय ने किया विकास कार्यो का शिलान्यास, मांगो पर दिया आश्वासन, अमृत योजना के तहत पेयजल टंकियों और पाईपलाइन की सौगात मिलेगी, कड़पा ने बताया-किस प्रकार विपरित पस्थितियों में भी बेहतर काम कर रही जावरा नगर पालिका

जावरा। जावरा में अमृत योजना के अंतर्गत जल प्रदाय योजना हेतु रू. 1815.06 लाख से जावरा शहर में तीन नवीन पेयजल टंकिया शहर में 79 कि.मी. की नवीन पयेजल पाईप लाईन (डिस्ट्रिब्युशन नेटवर्क), सम्पवेल निर्माण एवं अमृत-2 योजना के अंतर्गत जल स्त्रोत उन्नयन हेतु कैलाश विजयवर्गीय मंत्री नगरीय विकास एवं आवास विभाग म.प्र. शासन की अध्यक्षता एवं डॉ.राजेन्द्र पाण्डेय विधायक जावरा क्षेत्र के आतिथ्य में हुआ।
विशेष रूप से युसूफ कडपा पूर्व नपा अध्यक्ष, अशोक पोरवाल पूर्व अध्यक्ष रतलाम विकास प्राधिकरण अजयसिंह भाटी विधायक प्रतिनिधि नपा जावरा), राजेश शर्मा भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।
स्वागत भाषण श्रीमती अनम पिता युसूफ कडपा (अध्यक्ष- न.पा. परिषद जावरा) ने दिया। अतिथियो का स्वागत सुशील कोचट्टा (उपाध्यक्ष - न.पा. परिषद जावरा), राहुल शर्मा (मुख्य नगर पालिका अधिकारी-न.पा. परिषद जावरा), शुभम सोनी (सहायक यंत्री), महेशचंद सोनी (उपयंत्री), राजीव राव (उपयंत्री), लोकेश कुमार विजय (उपयंत्री), मुस्तकीम मंसूरी (सभापति), लोकेश विजवा (सभापति), श्रीमती कविता कल्याणे (सभापति), श्रीमती रामकुंवर औरा (सभापति), इरफान मुबारिक हुसैन (सभापति), आसिफ कबाडी (सभापति), श्रीमती यास्मीन इमरान कबाडी (सभापति), पार्षदगण सुलेमान खा, श्रीमती सोनु सोलंकी, अनिल मोदी, श्री तेजसिंह कदम, श्री शिवेन्द्र माथुर, रजत सोनी, श्रीमती जानी बाई, श्रीमती भावना शर्मा, पार्षद प्रतिनिधिगण अनिस कल्याणे, राजेश धाकड, सोनु यादव, विनोद औरा, दशरथ कसानिया आदि ने किया।
साथ ही नगर पालिका परिषद जावरा मंत्रीजी एवं विधायकजी को स्मृति चिन्ह साल श्रीफल भेट की एवं माननीय मंत्रीजी को जावरा विकास कार्यो का मांग पत्र सौंपा।
श्रीमती अनम पिता युसूफ कडपा ने जावरा नगर के अनेकों विकास कार्यो की जानकारी मंत्रीजी को दी। युसूफ कडपा (पूर्व नपा अध्यक्ष) ने कहा कि किस प्रकार विपरित परिस्थितियों में रहकर काम किया जाता है। इसी के साथ जावरा शहर को विभिन्न सौगाते प्रदान करने की मांग की गई।
मांग पत्र में जावरा निकाय में 75 कर्मचारी रखे जाने, 1.50 करोड रूपया सडको के प्रमुख मार्गो के डामरीकरण हेतु, तालनाका एवं पिपलौदा रोड पर सेंट्रल लाईटिंग एवं डिवाईडर हेतु 1.50 करोड रूपया, नवीन नगर पालिका कार्यालय भवन हेतु, एवं सिंहस्थ कार्य योजना हेतु मांग की। जिस पर मंत्रीजी ने सहर्ष स्वीकृत करने हेतु कहा।