अभ्यास के विद्यार्थियों ने NEET-2025 में किया कमाल : अभ्यास इंस्टीटयूट के 30 विद्यार्थियों का एमबीबीएस के लिए चयन, संस्थान ने इतिहास रचा, रतलाम समेत कई मेडिकल कालेज में डाक्टर बनेंगे रतलाम से निकले विद्यार्थी

अभ्यास के विद्यार्थियों ने NEET-2025 में किया कमाल :  अभ्यास इंस्टीटयूट के 30 विद्यार्थियों का एमबीबीएस के लिए चयन, संस्थान ने इतिहास रचा, रतलाम समेत कई मेडिकल कालेज में डाक्टर बनेंगे रतलाम से निकले विद्यार्थी
रतलाम। नीट-2025 की प्रथम राउंड काउंसलिंग का परिणाम घोषित होते ही अभ्यास कैरियर इंस्टीट्यूट, शास्त्री नगर रतलाम ने इतिहास रच दिया।संस्थान के 30 होनहार विद्यार्थियों को प्रदेश के प्रतिष्ठित सरकारी एवं निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीट आवंटित हुई है। यह उपलब्धि रतलाम शहर ही नहीं बल्कि पूरे मालवा-निमाड़ क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।संस्थान के डायरेक्टर डॉ राकेश कुमावत ने कहा कि विद्यार्थियों की यह कामयाबी उनकी कड़ी मेहनत और अभ्यास संस्थान के मार्गदर्शन का परिणाम है। रतलाम जैसे छोटे शहर से इतनी बड़ी संख्या में चयन होना वाकई ऐतिहासिक है।
चयनित विद्यार्थियों की सूची
गरिमा डुडवे पिता इंदर सिंह डुडवे निवासी -अलीराजपुर (एमजीएम मेडिकल कॉलेज, इंदौर),मोहम्मद जीशान  पिता: शकील जी ( निवासी -मंदसौर ),नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल कॉलेज, जबलपुर,मनीष कुमावत पिता जगदीश जी,मंदसौर (गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, रतलाम),भव्य जैन  पिता नितिन जी,मंदसौर (आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज,भोपाल),दिव्या जाट पिता कैलाश जी पिपलौदा ,रतलाम( आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज,भोपाल)रचना खराडी पिता रमेश जी सैलाना,(गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, रीवा),रिया मईडा पिता: प्रेम सिंह जी 
रतलाम,(गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, रतलाम)दक्ष कुमावत पिता राजेश जी  नामली, रतलाम(अमलतास मेडिकल कॉलेज, देवास),अन्नु निनामा  पिता: पूंजीलाल सैलाना (आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज, भोपाल),अक्षत डोडियार नरसिंह जी रतलाम(गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नीमच),प्रतीक्षा माता अन्नपूर्णा जी,रतलाम(एलएन मेडिकल कॉलेज, भोपाल),शशिभ खराडी पिता भरत लाल जी(गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, दतिया),मीनाक्षी पाटीदार पिता भगवती लाल रतलाम(महावीर मेडिकल कॉलेज, भोपाल) का चयन हुआ है।
इसी तरह रंजन निनामा पिता बाबू जी  ( सुखसागर मेडिकल कॉलेज, जबलपुर, पुष्पा खराडी (आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज, उज्जैन, निशा राठौर मंदसौर (श्री अरबिंदो मेडिकल कॉलेज, इंदौर), वैभव खराडी  पिता रंजन जी (गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, ग्वालियर), मोक्षा जैन पिता रितेशजी, रतलाम (सुखसागर मेडिकल कॉलेज, जबलपुर,रिचा परमार(चिरायु मेडिकल कॉलेज, भोपाल), तनीषा डामोर  मेघनगर, (रामकृष्ण मेडिकल कॉलेज, भोपाल, ललिता मईडा(महावीर मेडिकल कॉलेज, भोपाल,एरीना चारेल,मेघनगर (अमलतास मेडिकल कॉलेज, देवास)
रंजीता परमार( एलएन मेडिकल कॉलेज, भोपाल,करीना ओहरी पिता: सुरेशजी रतलाम (आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज, उज्जैन,अर्पिता निनामा सैलाना(आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज, भोपाल),साक्षी कटारा (अमलतास मेडिकल कॉलेज, देवास),अदिति डामोर(एलएन मेडिकल कॉलेज, भोपाल,निशा परमार पिता बद्रीलालजी,रतलाम(क्रष्ठ गार्डी मेडिकल कॉलेज, उज्जैन),जीवन मंडलोई रतलाम (एलएन मेडिकल कॉलेज, भोपाल),पायल मोदी पिता गोपालजी थांदला(एलएनसीटी मेडिकल कॉलेज, भोपाल)।
डायरेक्टर कुमावत ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि
अभ्यास के बच्चों ने यह साबित किया है कि मेहनत, लगन और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। यह सफलता आने वाली पीढय़िों के लिए प्रेरणा बनेगी।
संस्थान ने भरोसा जताया है कि द्वितीय राउंड काउंसलिंग चरण एवं तृतीय राउंड काउंसलिंग चरण में अभ्यास इंस्टीट्यूट के और भी कई विद्यार्थी चयनित होंगे और उन्हें विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें मिलेंगी।