प्रोफेसर इमरान हुसैन को मिली महात्मा गांधी मेमोरियल उर्दू स्कूल की जिम्मेदारी , बने अध्यक्ष

प्रोफेसर इमरान हुसैन को मिली महात्मा गांधी मेमोरियल उर्दू स्कूल की जिम्मेदारी , बने अध्यक्ष

रतलाम। अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन के अंतर्गत समाज के लिए चलने वाले महात्मा गांधी मेमोरियल उर्दू स्कूल के अध्यक्ष पद पर शिक्षाविद् इमरान हुसैन को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इससे पहले आसिफ काज़ी कई समय से अध्यक्ष पर जमे हुए थे। बता दें कि अंजुमन सदर इब्राहिम शेरानी और उनके सदस्यों द्वारा 20 जून को गांधी स्कूल पहुंचकर चार्ज लिया था। इस दौरान पता चला था कि पूर्व अध्यक्ष आसिफ काज़ी ने पहले ही इस्तीफा सौंप दिया था। अंजाम सदर शेरानी के स्कूल के चार्ज लेने के दौरान स्कूल में यह भी देखने को मिला था कि स्कूल परिसर में कहीं पुरानी स्कूल की स्कूटी और अंजुमन कमेटी का नाम नही था। एक पुराना डिस्प्ले तो था लेकिन वह भी मिटने को स्थिति में था। इसके बाद इसी दिन सदर वह उनके सदस्यों द्वारा स्कूल की कक्षाओं और बिल्डिंग का भ्रमण भी किया गया था