मिशन शक्ति सह बाल संरक्षण इकाई की मीटिंग एवं हब अन्तर्गत् सप्ताह 7 सामुदायिक सहभागिता हेतु संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित
रतलाम ।कलेक्टर जिला रतलाम राजेश बाथम की अध्यक्षता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला रतलाम श्रृंगार श्रीवास्तव,अपर कलेक्टर राधेश्याम मंडलोई की उपस्थिति में मिशन शक्ति सह बाल संरक्षण इकाई की मीटिंग एवं हब अन्तर्गत् सप्ताह 7 ’’सामुदायिक सहभागिता हेतु संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। मीटिंग की रूपरेखा पीपीटी के माध्यम से जिला कार्यक्रम अधिकारी मबावि श्री रजनीश सिन्हा द्वारा प्रस्तुत की गई। हब अन्तर्गत् सप्ताह 1 से 6 तक के कार्य को प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर महोदय द्वारा सीडब्ल्यूसी से समन्वय एवं टीम भावना से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही जिलाधीश महोदय द्वारा रतलाम जिले के महिला एवं बाल विकास के कार्य को सराहा गया किन्तु सक्सेज स्टोरी के प्रकाशन के अभाव को रेखांकित किया गया और निर्देशित किया गया कि रतलाम जिले से प्रति सप्ताह सक्सेज स्टोरी प्रकाशन हेतु भेजी जाए जिससे विभागीय गतिविधियों की जानकारी आमजन तक पहुंच सकें। महिला बाल विकास की टीम कार्य करने के साथ कार्य की प्रस्तुती पर ध्यान दें। कलेक्टर जिला रतलाम द्वारा चाईल्ड लाईन टीम के कार्य की सराहना की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बाल गृहों में बच्चों की शिक्षा हेतु शिक्षा विभाग से सहयोग चाहा गया। उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कलेक्टर जिला रतलाम द्वारा हब अन्तर्गत् शेष सप्ताहों के भारत शासन की मंशा अनुसार प्रभावी आयोजन हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त आयोजन के दौरान मिशन शक्ति एवं बाल संरक्षण इकाई के सदस्यों के साथ ही संस्था सदस्य, सहायक संचालक,श्री रवीन्द्र कुमार मिश्रा, हब नोडल एवं सहायक संचालक अंकिता पण्ड्या,अधीक्षक सम्प्रेषण गृह एच0एस0 अरोड़ा, महिला एवं बाल विकास के समस्त परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, वनस्टॉप सेण्टर रतलाम की प्रशासक शकुन्तला मिश्रा, वनस्टॉप सेण्टर जावरा के प्रभारी केन्द्र प्रशासक माया चौहान, जिला बाल संरक्षण अधिकारी पवन कुंवर सिसोदिया,लीगल केस वर्कर स्वाती व्यास, जिला समन्वयक ममता फाउंडेशन सुनील सेन, जिला समन्वयक पोषण अभियान प्रफुल्ल भट्ट, लिपिक यशोदाकुंवर राजावत, ऑपरेटर आयुषी पोरवाल, Pmmvy के ईमरान अहमद व ऑपरेटर अभिषेक श्रीवास्तव उपस्थित रहे।