निर्दलीय प्रत्याशी प्रेमचंद गुडडू ने गांवों में चौपाल लगाकर मांग रहे आशीर्वाद

निर्दलीय प्रत्याशी प्रेमचंद गुडडू ने गांवों में चौपाल लगाकर मांग रहे आशीर्वाद

आलोट। आलोट के साथ मेरा दिल का रिश्ता है और यह रिश्ता ना कभी कमजोर हुआ है और ना कभी टूटेगा। मै हमेशा आलोट वालों के साथ खड़ा रहा हूं और मरते दम तक खड़ा रहूंगा व आलोट की सेवा करुंगा। मेरे लिए कार्यकर्ता और आम आदमी पहले है बाकी सब बाद में।
यह बात पूर्व सांसद एवं इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट न मिलने पर बागी बनकर चुनाव लड रहे पे्रमचंद गुडडू ने गांवों में जनसंपर्क के दौरान चोपाल बैठकों में कही। प्रेमचंद गुड्डू बुधवार को ताल  क्षेत्र के गांव आक्या कला, गुड बेली आदि गांवों में पहुंचे और उपस्थित कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों ने जब उनका स्वागत किया तो सभी के साथ आत्मीय मिलन दिखाते हुए चोपाल पर चर्चा की। चर्चा के दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने गुड्डू को चुनाव लडऩे के लिए जोर दिया है और कहां कि आप जनता के उम्मीदवार हैं द्य यह फैसला आपका नहीं हमारा है।  गुड्डू ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं मरते दम तक आलोट की सेवा करना नहीं छोडूंगा और हर कार्यकर्ता एवं क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। उन्होंने कहा कि आज भी क्षेत्र में कई समस्या है लोग बिजली व्यवस्था को लेकर परेशान है तो कहीं सडक़ से परेशान है। इन सब की परेशानी सरकार बनते ही में दूर करने का पहला कार्य करूंगा। इस दौरान ताल ब्लॉक मंडल के पूर्व अध्यक्ष अनिल शुक्ला, कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष रमेश पाठक, ब्लॉक मंडल पूर्व अध्यक्ष छगनलाल पाटीदार व कई कार्यकर्ता साथ में रहे।