गोपाल चंदवाडियां रतलाम ग्रामीण जिला अध्यक्ष मनोनित
रतलाम। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग विभाग के चेयरमेन कैप्टन अजयसिंह यादव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं विधायकद्वय कांतिलाल भूरिया, हर्षविजय गेहलोत (सैलाना), विधायक मनोज चावला (आलोट), जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कैलाश पटेल की अनुशंसा पर सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष म.प्र. कांग्रेस कमेटी ओ.बी.सी. विभाग ने रतलाम ग्रामीण जिला अध्यक्ष के पद पर गोपाल चंदवाडियां को मनोनित किया गया। साथ ही आशा व्यक्त की है कि गोपाल चंदवाडिया अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे जी की एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी की भावनानुसार पिछड़ा वर्ग विभाग के माध्यम से जिला स्तर पर पार्टी संगठन की मजबूती हेतु सौंपे गए दायित्व का निर्वाहन करेंगे।
गोपाल चंदवाडिया के रतलाम ग्रामीण जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत होने पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र कटारिया, कार्यकारी अध्यक्ष शैलेन्द्र अठावा, फैय्याज मंसुरी, यास्मीन शैरानी, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट, हनी गेहलोत, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम चाहर, नगर निगम उप नेता कमरुद्दीन कछवाय, अनिल झालानी, विजयसिंह चौहान, राजेश भरावा, प्रभु राठौर, डी.पी. धाकड़, श्रीमती कौमल धुर्वे, जोएब आरिफ, राजीव रावत, बसंत पंड्या, शांतिलाल वर्मा, रजनीकांत व्यास, संजय दवे, श्रीमती प्रेमलता दवे, शांतु गवली, रमेश शर्मा, राजेश प्रजापत रामचन्द्र धाकड़, कपिल मजावदिया, योगेश (बंटी) डामर, जितेन्द्र हाड़ा, गौरव ठाकुर, जितेन्द्र मिर्ची, किशनदा भामीगामा, जगदीश पाटीदार (सैलाना), कृष्णा पाटीदार, किसान नेता राजेश पुरोहित, शांतिलाल खराड़ी (पलसोड़ी), लक्ष्मीनारायण जैन (बाजना), मांगीलाल जैन, जितेन्द्र पावेचा, कृष्णा जगदेव, जगदीश सालवी, विजय बन्ना लसुरिया (खेडीताल), प्रेमसिंह गामड़, भेरू गामड़, कन्हैयालाल पाटीदार, मेहमूद शैरानी, मंसूर अली पाटौदी, मनोज खोईवाल, विशाल डांगी, सोनू व्यास, भरत सेन, पवन प्रजापत, आदि रतलाम जिले के वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों, नेताओं एवं इष्टमित्रों ने गोपाल चंदवाडियां को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।