निर्दलीय प्रत्याशी जीवनसिंह शेरपुर ने ग्रामीण अंचल में पहुंच किया जनसंपर्क, विरोधियो पर साधा निशाना

निर्दलीय प्रत्याशी जीवनसिंह शेरपुर ने ग्रामीण अंचल में पहुंच किया जनसंपर्क, विरोधियो पर साधा निशाना

जावरा विधानसभा चुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी जीवन सिंह शेरपुर ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के राकोदा, पिण्डवासा धामेडी, इंद्रापुरी बानीखेडी, माऊखेडी, दुधाखेडी, जेठाना झांझाखेडी, भाटखेडी, आक्यां श्यामपूरा, सुजापुर, नौलखा, पंचेवा, गांव में डोर टु डोर जनसंपर्क किया और मतदाताओं का आशीर्वाद लिया। जनसंपर्क के दौरान माऊखेड़ी में बीएसपी के प्रत्याशी दशरथ साई के भतीजे सुन्दर लाल आंजना ने निर्दलीय प्रत्याशी जीवन सिंह शेरपुर को शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया व समर्थन दिया। वहीं पूर्व विधायक स्वर्गीय रघुनाथ आजाना के पौत्र ने भी जीवन सिंह शेरपुर को साफा पहनाकर सम्मानित किया व जनसंपर्क में जीवन सिंह के साथ रहे।
जनसंपर्क के दौरान जीवन सिंह शेरपुर ने चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि कभी सुना क्या कि भाजपा के राज में कांग्रेस के नेता जेल गए या कांग्रेस की सरकार में भाजपा के नेता जेल गए हो यह सभी नेता एक है सभी के धंधे में पार्टनरशिप है। इनको विकास से कोई मतलब नहीं है। कुल मिलाकर भ्रष्टाचार करना है और इसमें ये आपका उपयोग कर रहे है। जीवनसिंह ने  विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले पिताजी सांसद रहे, खुद विधायक रहे उसके बाद भी आज लोगों के पैर पडऩा पड़ रहा तो क्या विकास किया। इतने सालों में भी लोगों का दिल नहीं जीत पाए। मेरे उपर एक बार विश्वास करके देख ले अगर जीत गए तो अगली बार आप से पूछ कर चुनाव लड़ेंगे अगर विकास नहीं हो तो गांव में मत आने देना मेरे गाँव से पहले आप के गांव में विकास होगा। मेरे दुरूख दर्द से पहले आपके दु:ख दर्दों को देखूंगा एक बार साथ दो आप की जितनी समस्या उनका हल करेंगे। हमे वंशवाद की राजनीति खत्म करना होगी और विकास तथा सहयोग करने वाले को मौका देना होगा। जीवनसिंह बोले गरीबो का हक अमीर खा रहे है अब ऐसा नही चलेगा। जीवन सिंह शेरपुर को युथ कांग्रेस पिपलोदा दक्षिण अध्यक्ष समरथ पाटीदार माताजी बडायला व पिपलोदा ब्लॉक युवा अध्यक्ष पवन जैन ने समर्थन दिया।