ग्राम कनेरी में हुई आदिवासी समाज की बैठक
रतलाम। ग्राम कनेरी में आदिवासी समाज की बैठक रखी गई। सर्वप्रथम बिरसा मुंडा, टंट्याभील ,डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आदि महापुरुषों की पूजा अर्चना कर धरती माता की प्रार्थना की गई।इस अवसर गणमान्य नागरिक एवं समाज के वरिष्ठ बुद्धिजीवी समाजसेवी की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता सम्माननीय पूर्व जनपद सदस्य कनीराम जी डामर द्वारा की गई। जिसमे अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस 9 अगस्त 2023 की रूपरेखा तैयार की गई तथा आदिवासी समाज की सामाजिक धरोहर भील विश्रांति ग्रह (भील धर्मशाला)बचाने के लिए विचार विमर्श किया गया।
आदिवास दिवस के लिए गांव गांव में समिति गठन कर जल, जंगल, जमीन, प्रकृति, पर्यावरण संरक्षण तथा आदिवासीयत को बचाने के लिए संवैधानिक अधिकार, आदिवासी जीवन मूल्य जीवन शैली, भाषा, बोली, वेशभूषा, वाघ यंत्र, अस्त्र शास्त्र, संस्कृति,मानवीय सभ्यता, रूडीवादी परंपराओं, संस्कार , तीज त्योहारों, पूजा पद्धति, का संरक्षण करना होगा औरआदिवासी समाज के साथ हो रही मणिपुर एवं अन्य राज्यों में अप्रिय घटना को देखते हुए हमे बहुत सावधानी से संभल कर इस अंतराष्ट्रीय त्यौहार को श्रद्धा पूर्वक , हर्ष उल्लास एवं धूमधाम से मनाना है।इस अवसर पर रमेश जी कटारा, धर्मेंद्र गामड़, राधेश्याम भगोरा ,करण कटारा, अनिल निनामा ,राहुल भगोरा, मोहन भगोरा,श्रवण भाभर, गोपाल सिंगार ,ईश्वर मुनिया, संतोष मुनिया ,बबलू खराड़ी, पवन कटारा ,बबलू भाभर, शंकर भगोरा, रमेश कटारा, जीवनलाल ,राजू खदेड़ा, बद्रीलाल खराड़ी, मांगीलाल ,रमेश खराड़ी , समाजसेवी सूरत लाल डामरआदि उपस्थित थे।