हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग अभियान के तहत कलेक्टर के नेतृत्व में तिरंगा रैली निकाली गयी

रतलामहर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग अभियान के तहत कलेक्टर श्री राजेश बाथम के नेतृत्व में जिला प्रशासन व नगर निगम रतलाम के द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। तिरंगा रैली का लोकेन्द्र सिनेमा परिसर रतलाम से कलेक्टर श्री राजेश बाथम के द्वारा शुभारंभ किया गया एवं रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गुजरी।
तिरंगा रैली के माध्यम से हर भारतीय को अपने घरों में तिरंगा लगाने और हमारे देश की आज़ादी के जश्न में इसे गर्व से फहराने का निमंत्रण दिया गया, इस पहल का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के भीतर देशभक्ति की गहरी भावना जगाना और हमारे राष्ट्रीय ध्वज के महत्व के बारे में अधिक समझ विकसित करना है।
रैली में बच्चें भारत माता के स्वरूप में मंच पर उपस्थित रहे, कार्यक्रम में कलेक्टर श्री राजेश बाथम द्वारा तिरंगा झंडे के सम्मान की शपथ दिलाई गई। रैली में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा मुक्ति की शपथ और नशा मुक्ति के स्लोगन की तख्तियों से नशामुक्ति का संदेश भी दिया गया। नगर निगम की टीम के द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया। परिसर में सेल्फी विथ तिरंगा सेल्फी पाइंट लगाये गये जिस पर सभी ने बढ़ चढ़कर सेल्फी ली।
रैली में अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर एसडीएम ग्रामीण श्री विवेक सोनकर, एस.डी.एम. रतलाम शहर मे एवं आयुक्त नगर निगम श्री अनिल भाना, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रामनिवास बुधोलिया, तहसीदार ऋषभ ठाकुर, पिंकी साठे, क्षेत्रीय पार्षद मनीषा विजयसिंह चौहान, जिला समन्वयक श्री जोयल कटारा, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमति अनीता सागर, जिला शिक्षा केन्द्र जिला परियोजना अधिकारी श्री धर्मेन्द्र सिंह, सामाजिक न्याय उपसंचालक श्रीमति संध्या शर्मा, जिला योजना अधिकारी श्री बालकृष्ण पाटीदार, जिला प्रबंधक एनआरएलएम श्री जयप्रकाश चौहान, म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, उपायुक्त नगर निगम श्री करूणेश दंडतोडिया, समाजसेवी श्री गोंविद काकानी, परिषद के विकासखण्ड समन्वयक श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, बडी संख्या में समाजसेवी, नागरिक गण, स्कूली छात्र-छात्राऐं, अधिकारी कर्मचारी गण, आंगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिका आदि उपस्थित रहें। रैली का संचालन श्री आशीष दशोत्तर के द्वारा किया गया ।