दवा व्यवसायियो की दिक्कतो को दूर करेगा एसोसिएश, जिला केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसो. के नए पदाधिकारियों ने दिया आश्वासन

दवा व्यवसायियो की दिक्कतो को दूर करेगा एसोसिएश, जिला केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसो. के नए पदाधिकारियों ने दिया आश्वासन

रतलाम। जिला केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसो. के निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारीयों का पदभार ग्रहण समारोह गत दिवस सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथी पद्मश्री डॉ लीला जोशी एवं डॉ गायत्री तिवारी ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण दिप प्रज्जवलीत कर कार्यक्रम की शुरुआत की। क्रिशा मूणत ने सरस्वती वंदना का गान किया।
 पूर्व अध्यक्ष रजनीश गोयल ने निर्वाचीत अध्यक्ष सुशील मूणत का स्वागत कर अध्यक्ष पद का भार सोपा। साथ ही सचिव राजेश कोठारी, सहसचिव अतुल शर्मा, कोषाध्यक्ष कमलेश कोठारी का भी स्वागत रजनीश गोयल व जिले के दवा व्यवसायीयों ने किया।
 पूर्व अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में दवा व्यवसायियों की सेवा कार्यों में आ रही बाधा और उसके निराकरण के लिये किये गये प्रयासो से अवगत कराया।
मुख्य अतिथी पद्मश्री डॉ.लीला जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मेडिकल व्यवसाय समाज सेवा और मानव सेवा का प्रमुख माध्यम है।
 कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डॉ.गायत्री तिवारी ने कहा आमजन के लिए रिटेल, होलसेल व अन्य राज्यों से दवाईयाँ उपलब्ध कराने का दवा व्यवसायीयों में जो एक चेन सिस्टम बना हुआ है वो तारीफे काबिल है।
 निर्वाचित अध्यक्ष सुशील मूणत ने कहा कि वरिष्ठों से मिले मार्गदर्शन व सभी दवा व्यवसायी के सहयोग से हर समस्याओं का त्वरीत निराकरण हो उसके लिए संगठन के सभी साथीयों के सहयोग से किया जायेगा।
 सचिव राजेश कोठारी ने संगठन द्वारा किये जा रहे मानवीय सेवा के कार्यों से अवगत कराया। जिसमें रक्तदान स्वास्थ शिवीर, स्वस्थ शिशु प्रतियोगीता, दवाईयां खरीदने में असमर्थ बीमारो को निशुल्क दवाईयां उपलब्ध कराना आदि। इस अवसर पर जिले के वरीष्ठ दवा व्यवसायियों को भी सम्मानीत किया गया।
 इस अवसर पर राजेन्द्र कोठारी, महेन्द्र कोठारी, सुनील भावसार, रुपेश देवड़ा, सुनील गांधी, हीरा लालजी लोढा, राजेन्द्र पुरोहित, अशोक बोथरा, श्रवण लोढ़ा, चंद्रेश भागवानी, मुन्ना सकलेचा, प्रमोद पाण्डे, नवनीत लोढ़ा, दीपक माखरीया, सुरेन्द्र भटेवरा के साथ जिले के 150 से ज्यादा केमिस्ट साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश मूणत ने किया। आभार अभिषक लोढा ने माना।