रतलाम। एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस ने बिती रात हाट रोड क्षेत्र में चल रहे जुएं के अड्डे पर दबिश दी। पुलिस ने यहां से 9 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनसे 14 हजार रुपए नगद जब्त किए हैं। एसपी अमित कुमार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र में आदतन अपराधियों, असामाजिक तत्वों, एवं अवैध गतिविधियों सट्टा–जुंआ में संलिप्त लोगों पर कड़ी कारवाई करने के निर्देश प्रदान किए गए है।
इसी तारतम्य में एएसपी राकेश खाखा एवं सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में 18 अप्रैल को काम्बिंग गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर जुएं के खिलाफ कार्रवाई की गई।
हाट रोड क्षेत्र में अस्सु उर्फ असलम के घर की छत पर 10 लोग रूपये पैसो से ताश पत्ते खेलते हुए पाए गए जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। असलम उर्फ आस्सु पिता अब्दुल रसीद निवासी हाट रोड मौके से छत से कुदकर भाग गया। मौके से 14,040 रुपए जब्त किए गए। पुलिस ने जुआं एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
-इन आरोपियो को किया गिरफ्तार
मंजुर पिता स्व.अमीनुद्दीन 54 वर्ष निवासी मदीना कालोनी।
रमजानी पिता रसीद 28 वर्ष निवासी वीरियाखेडी।
सगीर पिता गुलाम मोहम्मद 64 वर्ष निवासी मदिना कालोनी।
-अब्दुल कादर पिता अब्दुल हनीफ 50 वर्ष निवासीसुभाष नगर।
समीर पिता रसीद 24 वर्ष निवासी विरियाखेडी।
जावेद पिता अफसार 24 वर्ष निवासी वीरियाखेडी।
शब्बीर पिता सलीम मोहम्मद 30 वर्ष निवासी शहर सराय।
रहीम पिता मो.समी पठान 52 वर्ष निवासी शेरानीपुरा।
सागीर पिता मुबारिक शाह उम्र 37 वर्ष निवासी मदिना कालोनी।