महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम की फोटो लगी एंबुलेंस से हो रही थी डोडाचुरा की तस्करी, 17 लाख की डोडाचूरा सहित दो गिरफ्तार, सीतामउ से महाराष्ट्र तक जुडे तस्करी के तार, पुलिस दल हुआ रवाना
रतलाम। मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों ने तस्करी का नया रास्ता खोजा है, महाराष्ट्र सरकार के दिग्गत नेता की फोटो लगाकर पुलिस को चकमा देकर बदमाश डोडाचूरा की तस्करी कर रहे थे, अब इस मामले में पुलिस ने जांच शुरु की है। और नेताओं की लगी फोटो के आधार पर भी जांच में जुट गई है। जिस एंबुलेंस में डोडाचुरा पकडा है वह महाराष्ट्र की थी ओर उसपे महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम अजीत पंवार, राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पंवार समेत अन्य नेताओं के फोटो लगे हुए है। एंबुलेंस पर राष्ट्रवादी कांग्रेस रायगढ लिखा है। डोडाचूरा एंबुलेंस से मंदसौर से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था।
रतलाम एसपी अमित कुमार ने पत्रकार वार्ता में मामले का खुलासा किया। एसपी अमित कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी वीडी जोशी ने टीम के साथ सेजावता बायपास स्थित फोरलेन पर नाकाबंदी की थी। सूचना के आधार पर एंबुलेंस वाहन क्रमांक एमएच-06 बीडब्लू-5365 में सवार रणजीत (42) पिता गंगाराम मोडके और रूपेश (35) पिता लक्ष्मण माने दोनों निवासी ग्राम तला थाना तला जिला रायगढ़ (महाराष्ट्र) से पूछताछ कर एंबुलेंस का पीछे का गेट खुलवाया। एंबुलेंस का गेट खुलवाने के बाद पुलिस ने पाया कि आरोपियों ने उसमें 42 प्लास्टिक के बोरों में डोडाचूरा भरा पाया। शातिर तस्करों ने डोडाचूरा भरने के बाद प्लास्टिक के बोरों का मुंह मशीन के धागे से भी सीला था, जिससे किसी को शंका न हो। बोरे भरने के बाद नीले रंग के पर्दे से पीछे की तरफ एंबुलेंस को पूरा पैक किया हुआ था। थाने पर एंबुलेंस लाने के बाद पुलिस ने मादक पदार्थ डोडाचूरा का वजन 8 क्विंटल 39 किलो 850 ग्राम पाया। कुल मादक पदार्थ डोडाचूरा की कीमत 17 लाख रुपए दर्शाई गई है। पत्रकार वार्ता में एडिशनल एसपी राकेश खाखा, नगर पुलिस अधीक्षक अभिलाष भलावी सहित थाना प्रभारी वीडी जोशी भी शामिल थे।
पूर्व में 5 से 6 बार कर चुके आरोपी तस्करी
प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के दौरान पाया कि शातिर आरोपी पिछले कुछ माह में करीब 5 से 6 बार बड़ी मात्रा में एंबुलेंस से सीतामऊ के समीप से डोडाचूरा ले जाकर महाराष्ट्र में तस्करी कर चुके हैं। आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस उनसे यह भी पूछताछ करेगी कि वह बड़ी मात्रा में सीतामऊ के समीप से अवैध तरीके से डोडाचूरा खरीदकर उसकी तस्करी महाराष्ट्र में कहां-कहां पर करते थे। दोनों गिरफ्तार आरोपी के अलावा बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी में महाराष्ट्र का मास्टर माइंड भी शामिल है, जिसकी पुलिस को सरगर्मी से तलाश है।
एंबुलेंस की होगी नियमित चेकिंग
सेजावता बायपास पर महाराष्ट्र प्राइवेट हॉस्पिटल में अटैच एंबुलेंस से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ डोडा चूरा जब्त करने के बाद पुलिस चौकन्नी हो गई है। एसपी अमित कुमार ने बताया कि तस्कर एंबुलेंस का उपयोग इसलिए करते हैं ताकि किसी को शंका न हो। रतलाम जिले के अलावा समीपस्थ जिलों में बाहर से आने और जाने वाली एंबुलेंसों को नियमित चेकिंग की जाएगी। इससे डोडा चूरा सहित अन्य मादक पदार्थ की तस्करी पर लगाम लगेगी।
टीम को करेंगे एसपी और आईजी पुरस्कृत
बड़ी मात्रा में डोडा चूरा जब्त करने में थाना प्रभारी वीडी जोशी, उपनिरीक्षक सत्येंद्र रघुवंशी, सहायक उपनिरीक्षक अजमेरसिंह भूरिया, दशरथ माली, प्रधान आरक्षक नीरज त्यागी, आरक्षक पवन मेहता, अर्जुन खिंची, लखन सिंह, मोहन पाटीदार, धर्मेंद्र मईड़ा, लंकेश पाटीदार, दुर्गालाल गुजराती की सराहनीय भूमिका रही। एसपी अमित कुमार ने स्वयं की ओर से टीम को 10 हजार रुपए और आईजी स्तर पर 30 हजार रुपए का नकद ईनाम दिलाने के लिए अनुशंसा करने की घोषणा की है।