दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के दुश्मनों पर ड्रोन रखेंगे नजर -लूटपाट वाले स्थानों पर होगी विशेष निगरानी, कैमरों से लैस ड्रोन करवायेंगे बदमाशों की पहचान

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के दुश्मनों पर ड्रोन रखेंगे नजर -लूटपाट वाले स्थानों पर होगी विशेष निगरानी, कैमरों से लैस ड्रोन करवायेंगे बदमाशों की पहचान

रतलाम। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे अभी पूरी तरह चालु नही हुआ लेकिन फिर भी मध्यप्रदेश राजस्थान के हिस्से में काम पूरा हो जाने पर इसका शुभारंभ कर दिया गया है और इसी के चलते इस पर वाहन गुजर रहे है। लेकिन एक्सपे्रस वे चालु होने के साथ ही नामली से लेकर शिवगढ रावटी क्षेत्र तक जगह-जगह पथराव और लूटपाट की घटनाएं भी हो रही है। ऐसे में एक तरफ जहा बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास पुलिस कर रही है तो वहीं इस घटनाओं वाले क्षेत्र में विशेष निगरानी के इंतजाम भी अब शुरु किए जा रहे है। करीब १५ किलोमीटर क्षेत्र में पत्थरबाजों पर नजर रखने के लिए जल्द ही नाईट विजन केमरों के लिए ड्रोन खरीदे जाएंगे ताकि पत्थरबाजी से लेकर अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर गश्त तो बढ़ाई ही जा रही है। साथ ही उच्च क्वालिटी के केमरा लेस ड्रोन को पुलिस कंट्रोल में रखेगी और मोबाइल पर ही देख लेगी कि कही कोई संदिग्ध गतिविधि या घटना तो नही हो रही। ऐसे में उम्मीद है कि एक्सप्रेस वे के दुश्मनों पर निगरानी और कार्रवाई की जा सकेगी।

बॉक्स
-एक्सप्रेस पर लूटपाट करने वालों की धरपकड़, छ: बदमाश शिकंजे में आए

जिले के शिवगढ़ थाना अंतर्गत 8 लाइन पर हथियारबंद बदमाशों द्वारा आंखों में मिर्ची डालकर लूट का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने एक नाबालिक सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 30 जनवरी की रात्री 01.00 बजे 8 लेन रोड वालारुण्डी पुलिया के पास ग्राम वालारुण्डी में आरोपीगणो द्वारा एक वाहन को रोका और वाहन चालक की आँखो मे मिर्च पावडर डालकर व तलवार दिखाकर लुट का प्रयास किया गया।
फरियादी अमित कुमार पिता किशन स्वरुप शर्मा 33 साल निवासी ग्राम कलंजरी जिला मेरठ उ.प्र. हा.मु. 8 लेन तलावडा की रिपोर्ट पर थाना शिवगढ पर धारा 309(5) बी.एन.एस का प्रकरण अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसपी अमित कुमार के निर्देशन, एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी रतलाम ग्रामीण किशोर पाटनवाला के नेतृत्व में प्रकरण में अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु विशेष टीम गठित की गई। सभी आरोपीगण की पहचान कर सभी को अलग अलग स्थान से दबीश देकर पकडा गया।
पुछताछ दौरान घटना में प्रयुक्त मिर्ची पाउडर, तलवार को जप्त किया गया। 02 फरार आरोपियों कि तलाश जारी है। आरोपी राजकुमार का थाना बाजना में भी 109 बीएनएस का आरोपी है। रतलाम पुलिस द्वारा 8 लेन के आसपास लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। किसी भी प्रकार की अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त असामाजिक तत्वों पर कड़ी कारवाई की जायेगी ।

-यह है आरोपी
राजकुमार पिता अजय मुनिया 18 साल निवासी ग्राम धावडादेह थाना बाजना,मेघराज उर्फ मेघा पिता शांतु गामड उम्र 20 साल निवासी ग्राम धावडादेह थाना बाजना, कार्तिक पिता सुभाष मईडा उम्र 18 साल निवासी ग्राम शिवगढ थाना शिवगढ, गोपाल पिता फुलसिंह भगौरा उम्र 19 साल निवासी ग्राम उदयपुरिया थाना शिवगढ, विजय पिता शंकरलाल मईडा उम्र 18 साल निवासी ग्राम धावडादेह थाना बाजना सहित एक नाबालिग आरोपी भी शामिल है।

-इनकी रही सराहनीय भूमिका
उपरोक्त लुट की घटना में आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी शिवगढ निरी. अर्जुन सेमलिया, उनि. आर. सी. खडिया, कार्य. सउनि शंकरसिंह शक्तावत, सउनि नंदकिशोर राठौर, प्रआर. गबरू खडिया, प्रआर. रघुवीरसिंह, प्रआर. जितेन्द्रपालसिंह, आर. विजयपालसिंह सिसोदिया आर. मनीष खराडी, आर. नितेश, सै. शराकेश पण्ड्या की सराहनीय भूमिका रही।