पुलिस ठान ले तो अपराधियों की क्या बिसात

तीन दिन में ही दिखने लगा एसपी की सख्ती और अमले की सक्रियता का असर


रतलाम। पुलिस यदि ठान ने तो अपराधियों की क्या मजाल की वे अपराध करें, आम जनता को बेचेन करें और खुद मजे करें। यदि पुलिस पूरी शिददत और मेहनत से जुट जाए तो सारे अपराधी जेल में होंगे और जनता सुकुन में।  हालांकि इसके लिए पुलिस के पास सामाजिक अथवा राजनीतिक रेला-रैली से फुर्सत मिलना भी जरुरी है।
पिछले दिनों शहर में स्मैक के अवैध कारोबार और अफिम गांजे से जुडे अवैध नशे को लेकर जनजागरुकता के तहत प्रदर्शन हुआ और इधर विधायक ने भी मामले में संवेदनशीलता दिखाई तो पुलिस अमले में हलचल हो गई। इसी बीच एसपी सिद्घार्थ बहुगुणा भी सख्त हुए और उन्होने नारकोटिक्स एवं अन्य विभागीय अमले के साथ तालमेल बनाते हुए नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन के निर्देश दे दिए। यही वजह रही कि पिछले तीन दिनों में धनाधन धरपकड़ हुई और डोडाचुरा, स्मैक और गांजा बेचने वाले पुलिस के शिकंजे में आए। अकेले यह अपराधी ही पुलिस की पकड़ में नही आया बल्कि इनका नेटवर्क भी पुलिस को पता चला और जीतना पता चला उसको ध्वस्त करने की कार्रवाई में भी पुलिस जुटी हुई है। इसी बीच रतलाम पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ भी तलाशी अभियान चला दिया है जिसके तहत माणक चौक पुलिस ने गढकेैलाश मंदिर तालाब की पाल पर पिस्टल बेचने की फिराक में खडे नरेश पिता धन्नालाल निवासी करमदी रोड को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पिस्टल के अलावा एक जिंदा राउण्ड भी मिला। ऐसे में पुलिस ने उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और आगे की पूछताछ भी शुरु की। पुलिस सूत्रो के मुताबिक चुकि आने वाले दिनों में चुनाव भी सिर पर है ऐसे में पुलिस के सामने कानून व्यवस्था के साथ-साथ अपराधियों पर नकेल कसने की भी कड़ी चुनौती है। इसी के चलते एसपी सिद्घार्थ बहुगुणा के निर्देशन में अमले ने सक्रियता बढा दी है और नशे तथा अवैध हथियार के साथ-साथ अन्य अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ भी तलाशी एवं धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। आने वाले दिनों में अभी ऐसी कई कार्रवाईया होगी और अवैध कारोबार करने वाले सलाखों के पीछे होंगे इसी उम्मीद के साथ पुलिस अब पूरी सक्रियता के साथ अपने काम में जुट गई है। देखना यह है पुलिस को उम्मीद के मुताबिक कितनी सफलता मिलती है।

बॉक्स
-गढा धन निकालने के नाम पर ठगी करने वालों को पुलिस ने दबोचा, राशि और कार जब्त की

स्टेशन रोड पुलिस की सालाखेड़ी चौकी के दल ने गढा धन निकालने के नाम पर ठगी करने वाले चार आरोपियों की धरपकड़ करते हुए उनसे ५.३६लाख रुपये व वारदात में उपयोग की गई कार जब्त की है। स्टेशन रोड टीआई किशोर पाटनवाला के नेतृत्व में मामले की जांच के दौरान आरोपी सुरेश नाथ पिता नाथु नाथ, नाथुनाथ पिता पन्ना नाथ और कालूनाथ पिता शिवनाथ तीनों निवासी रुपाखेडा थाना बदनावर धार तथा ग्राम रत्तागिरी थाना बिलपांक निवासी रमेश नाथ उर्फ जाकिर बाबा को गिरफ्तार किया और उनसे ठगी की गई राशि में से ५.३६ लाख रुपये जब्त करते हुए वारदात के दौरान उपयोग की गई कार भी जब्त की। गौरतलब है कि शिरुखेडी निवासी मकसूद पिता इब्राहिम खान ने बताया था कि उक्त आरोपियों ने उसे झांसे में लेकर गढा धन निकालने के बहाने फरियादी से ठगी की वारदात की थी। आरोपियों से रिमांड पर पूछताछ के बाद उन्हे जेल भेज दिया गया है।