ग्रामीणों ने सरपंच पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, कलेक्टर को शिकायत, माण्डवी सरपंच से दो साल बाद भी नही वसूल सके रिकवरी की राशि

ग्रामीणों ने सरपंच पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, कलेक्टर को शिकायत, माण्डवी सरपंच से दो साल बाद भी नही वसूल सके रिकवरी की राशि

रतलाम/जावरा। जिले के जावरा जनपद के माण्डवी सरपंच-सचिव द्वारा ग्राम पंचायत में कई अनियमितताए की गई थी, जिसको लेकर ग्रामीणों ने वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत की थी, और शिकायत के बाद जांच शुरु हुई और सरपंच पर करीब ११ लाख रुपये से ज्यादा वसूली निकली। लेकिन अधिकारियों की उदासीनता और राजनैतिक दबाव के कारण सरपंच और सचिवों से वसूली नही हो सकी। जिसका नतीजा यह निकला की सरपंच द्वारा अपने कार्यो में और भ्रष्टाचार करना शुरु कर दिया। ग्राम पंचायत में स्वीकृत कई कार्यो के अधूरे निर्माण कर राशि निकाल ली गई। 


जिसको लेकर एक बार फिर ग्रामीणों ने कलेक्टर को इसकी शिकायत की है और साथ ही सरपंच पर ग्राम पंचायत में किए गए कार्यो की जांच करने की मांग की और पुरानी रिकवरी वसूलने के लिए ज्ञापन भी दिया गया। 
 दरअसल यह पुरा मामला जावरा जनपद के ग्राम पंचायत माण्डवी का है। जहां के सरपंच पप्पु पोरवाल और सचिव गोपाल कृष्ण शर्मा, सहायक सचिव शंभुसिंह डांगी की शिकायत जिला मुख्यालय पर की गई है। शिकायत में ग्रामीणों ने बकायदा स्टाम्प पर शपथ पत्र भी प्रस्तुत किया है। 

-ग्रामीणों ने शिकायत में ये आरोप लगाए
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विगत 06 माह से पंचायत को नही खोला गया है ओर ग्राम पंचायत सचिव ग्राम पंचायत मे नही आता है ओर तथा किसी प्रकार का कार्य होने पर सचिव व सरपंच प्रतिनिधी घर पर बुलाता है। ग्राम पंचायत माण्डवी में अमृत सरोवर तालाब के नाम से स्वीकृत राशि हुई थी जिस पर प्रतिप्रार्थीगण द्वारा उक्त राशि का सही उपयोग नही किया गया है ओर कम राशि को लगा कर दस्तावेज़ो मे पुर्ति की गयी है ओर जब हम प्रार्थीगण ने पुछा तो प्रतिप्रार्थीगण ने कहा कि स्वीकृत राशि का 10 प्रतिशत राशि जनपंद सी.ओ जावरा को दिया जाता है ओर 10 प्रतिशत राशि जिला सी.ओ रतलाम महोदय को दि जाती है ओर बचा कुछ हम लोगा बाट लेते है ओर शेष राशि निमार्ण में लगा दी है।  
ग्राम माण्डवी मे भट्टी से लेकर नया आबादी पुलिया का नाला निमार्ण की राशि भी प्रतिप्रार्थीगण नेंजप्त कर ली गयी है ओर मोके पर निमार्ण भी नही हुआ है। ओर स्वच्छ भारत योजना के अन्तर्गत कचरा शेड पुरा नही हुआ है ओर वाहन भी नही चला है जबकी ग्राम पंचायत के दस्तावेजो मे खाना पुर्ति कर वर्ष 2014 से सम्पुर्ण राशि प्रतिप्रार्थी ने प्राप्त कर ली हैं।
इनके द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना से भी गडबडी की गयी है ओर पात्र लोगो को नहीं दी गयी है ओर अपात्र लोगो से मिलकर योजनाओ का लाभ दिया जा रहा है। तथा जिससे पासं पूर्व से पक्का मकान बना हुआ है उसे भी आवास का लाभ दिया गया है। इसके साथ ही अपने लोगो का जाब कार्ड बनाते है ओर उनसे भी अवैध रूप से रूपये एठते है। इस प्रकार से प्रतिप्रार्थीगण द्वारा मिलकर ग्राम पंचायत माण्डवी मे शासन की प्रत्येक योजनाओ में गडबडी कर शासन के रूपयो को प्राप्त किया है ओर जिसके कारण सम्पुर्ण ग्राम मे जन शान्ति भंग हो रही है ओर पुरे गाव में आक्रोश का माहोल्ला बना हुआ है। पूर्व मे भी शिकातय सरपंच और सचिवों के विरूद्ध ग्राम पंचायत मे हो रही गडबनी के संबंध मे की गई थी ओर जाँच पर ये लोग दोषी पाये गये थे लेकिन राजनेतिक दबाव होने के कारण कार्यवाही नही की गई। जिससे ग्रामीणों में भारी आकोश व्याप्त है
----------------