लाडली बहनों के खातों में आई किश्त की राशि, चेहरे पर आई खुशियां
रतलाम । मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 10 जुलाई को रतलाम जिले की लाडली बहनों के लिए फिर खुशियों की सौगात लाई। जिले की 2 लाख 42 हजार लाडली बहनों के बैंक खातों में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा योजना की द्वितीय किस्त एक हजार रूपए की राशि अंतरित की गई। इस सौगात पर बहने झूम उठी।अपने भैया मुख्यमंत्री को ह्रदय से धन्यवाद देते नहीं थक रही थी।
रतलाम शहर के जवाहर नगर की रहने वाली जसोदा लोदवाल के बैंक खाते में भी एक हजार रूपए की राशि आई। जसोदा का कहना है कि अब हर महीने की 10 तारीख का हमें इंतजार रहता है 10 जून के बाद अब 10 जुलाई को हमारे घर में खुशियां आई। जब हमारे मुख्यमंत्री भैया ने मेरे खाते में एक हजार रूपए की राशि डाली, इससे हम बहनों के घर गृहस्थी के बहुत सारे कार्य संपन्न हो जाते हैं। घर की छोटी-मोटी जरूरतों की पूर्ति लाडली बहना योजना की राशि से हो जाती है। चाहे घर की रसोई के लिए कुकर खरीदना हो या छोटे-मोटे बर्तन खरीदना हो या फिर बच्चों की स्कूल की किताब, कापिया खरीदना हो या फिर अन्य कोई सामग्री की खरीद। एक हजार रूपए हम बहनों के लिए बहुत काम आते हैं। हमारे मुख्यमंत्री भैया को हृदय से धन्यवाद।
कुछ ऐसे ही खुशियों से भरे उद्गार रतलाम शहर के जवाहर नगर की इंदिराबाई जीनवाल ने भी व्यक्त किए। जवाहर नगर की सुनीता सैतवाल ने कहा कि पिछली बार जून महीने में योजना की राशि जब मुझे मिली थी तो मैं बाजार से अपनी मम्मी के लिए साड़ी खरीद कर लाई थी। इस बार की राशि से घर की रसोई के बर्तन खरीद कर लाऊंगी। वही इंदिराबाई ने कहा कि पिछली बार की एक हजार रूपए की राशि से घर की रसोई के लिए कुकर खरीदा था। इस बार बच्चों के लिए कापियां किताबें खरीदना है। आज मुख्यमंत्री भैया ने एक हजार रूपए डाल दिए हैं तो अब बच्चों की कॉपी किताबें के लिए राशि की चिंता नहीं रही कल ही जाकर काफी किताबें खरीद लूंगी।