सिंगल युज प्लास्टिक ईको ब्रिक्स निर्माण का प्रशिक्षण दिया, स्वच्छता की शपथ दिलाई -मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ने आयोजित किया प्रशिक्षण
जावरा। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था चित्रांश वेलफेयर सोसायटी के द्वारा मॉडल स्कूल जावरा में सिंगल यूज प्लास्टिक से ईको ब्रिक्स निर्माण का प्रशिक्षण व स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, विशेष अतिथि म.प्र.जन अभियान परिषद के विकासखण्ड समन्वयक युवराज सिंह पंवार, स्वच्छ भारत मिशन के विकासखण्ड समन्वयक मंगल चौहान, संस्था अध्यक्ष पार्षद शिवेंद्र माथुर, परामर्शदाता विनीता सिंह विद्यालय प्राचार्य मौजुद रही।
विजयवर्गीय ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कर ईको ब्रिक्स बनाई जा सकती हैं विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा अनुउपयोगी प्लास्टिक आसपास एकत्रित करके प्लास्टिक के बोतल प्लास्टिक पन्नी डालकर ईको ब्रिक्स बनाई गई। जिससे बड़ी मात्रा में प्लास्टिक सुरक्षित निपटान हो सकता हैं, सभी छात्रों ने प्रशिक्षण के उपरांत ईको ब्रिक्स अपने अपने घर से बनाकर लाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में अन्य अतिथियों के द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान, स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता हैं, हमे स्वच्छता के लिये प्रतिदिन 02 घन्टे देना होगा। मंच संचालन पंकज माहेश्वरी, खुशी एक पहल संस्था से अमन माहेश्वरी, परामर्शदाता गोपाल सिंह राठौर, विश्वेन्द्र माथुर, राकेश राठौर, अभिषेक खराड़ी, महेश कुमार नोटिया, दीपक जैन, जितेंद्र पाटीदार, मांगीलाल दडिंग, हेमंतीरानी, मेरियन वर्मा, प्रीति मेहता आदि उपस्थित थे।