हमनें महापौर चुना आप तो मुगल , औरंगजेब बन गरीबों से मुगल , औरंगजेब टेक्स वसुल रहें
गरबा कर अनुठा विरोध प्रदर्शन, नगर निगम द्वारा फुटपाथ व हाथठेला वालों पर लगाऐ कर के विरोध में गरबा और देशभक्ति गीतों पर गांधीगिरी , छोटे व्यापारियों का 50 ,100 टेक्स को लेकर विरोध प्रदर्शन व नगर निगम का घेराव
हमनें महापौर चुना है आप तो महापौर मुगल बन ओंरगजेब बन गए मुगलों का टेक्स लगा रहें हमनें महापौर चुना है आप तो मुगल बन गए ओरंगजेब बन गए यह आरोप रतलाम के फुटपाथ व हाथठेला लगाकर व्यापार करने वालों ने नगर निगम परिसर में नगर निगम द्वारा हर रोज वसूली कर रहे 50 से 100 रुपये टेक्स लेने का विरोध करने पहुंचे थे एक ठेलेवाले ने तो 200 लेना का गम्भीर आरोप भी लगाए है प्रदर्शन करने वालो ने एक सुर में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को याद करतें हुए नारें बाजी की शिवराजसिंह मामा वापस आओं ।
वाईस औवर...
दरअसल फुटपाथ व हाथठेला लगाकर अपना पेट पालने वाले छोटे व्यापारियों का नगर निगम के विरुद्ध आक्रोश व अनुठा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला यहां गरबा कर और देशभक्ति गीतों पर गांधीगिरी तरिका अपना कर विरोध कियि है और गब्बर टेक्स कम करने की म़ाग की है । नगर निगम द्वारा हर रोज ईन व्यापारियों से 50 से 100 रुपये वसूल कर रहा है जिसें लेकर फुटपाथों व हाथठेला वाले आज नगर निगम पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करते हुए घेराव किया है । जबकि नगर निगम परिषद कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा ईससे अधिक रुपये वसूली के आरोप भी लगे है । कल जब हम महापौर से इस विषय में मिलने गए तो उन्होंने हमें भगा दिया और कहा कि पैसे तो देने पड़ेंगे 1 घंटे इंतजार करने के बाद महापौर द्वारा आज एमआआईसी बैठक में चर्चा कर शाम तक का आश्वासन मिला है वहीं सड़क पर झाड़ू निकालने वाले कर्मचारी द्वारा हर दुकानदार से ₹10 मांगने वाले को सस्पेंड करने की बात कही गई है ः