ग्राम पंचायतों में लापरवाही बरतने वाले दो सचिव सस्पेंड: निर्माण राशि डकार ली नहीं कराया

ग्राम पंचायतों में लापरवाही बरतने वाले दो सचिव सस्पेंड: निर्माण  राशि डकार ली नहीं कराया

रतलाम। रतलाम जिले की ग्राम पंचायतों में सचिवों द्वारा बढ़ते बेटा सर की शिकायतक बाद अब जिला प्रशासन ने कार्यवाही करना शुरू कर दी हैं। ग्राम पंचायतों में कार्यों में लापरवाही के चलते बाजना व सैलाना जनपद की ग्राम पंचायतों के सचिवों  पर गाज गिरी है और उन्हें निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की कार्रवाई जिला पंचायत सीईओ शृंगार श्रीवास्तव ने की है। इसके पहले कई ग्रामवासियों ने पंचायत में भष्टाचार की इ शिकायत  की थी जिसको लेकर यह कार्यवाही की गई है।

उल्लेखनीय है कि जिले की जनपद ग्राम पंचायत बाजना की ग्राम पंचायत नाहरपुरा के सचिव सुरेश सिंघार को निलंबित किया है। सचिव द्वारा 15वें वित्त आयोग अंतर्गत स्वीकृत सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण की 5 लाख रुपए की स्वीकृति के बाद ग्राम पंचायत द्वारा ढाई लाख रुपए निकाल लिए। मौके पर किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं किया। दायित्व का निर्वहन नहीं करने, राशि निकालने के बाद भी निर्माण नहीं करने व लापरवाही बरतने पर सचिव को निलंबित किया है।

लापरवाह कुंडा सचिव निलंबित

जिले की सैलाना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कुंडा के सचिव किशोर परिहार को भी निलंबित किया गया है। सचिव द्वारा ग्राम पंचायत के कार्य में गंभीरता नहीं बरतने पर कार्रवाई की गई। सचिव द्वारा रिकॉर्ड संधारण नहीं करने, ऑनलाइन पासवर्ड अन्य व्यक्तियों से शेयर करने, पंचायत में ऑनलाइन कार्य की मूलभूत सुविधा नहीं होने जैसी लापरवाही तथा अनियमितता के कारण सचिव को निलंबित किया गया है।