प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत रतलाम जिले में 570 सडक़ों का मरम्मत कार्य पूर्ण किया गया

रतलाम। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत रतलाम जिले में 570 सडक़ों का मरम्मत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वर्षा की दृष्टिगत मानसून पूर्व विभाग द्वारा मरम्मत कार्य प्रारंभ किया गया था। जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत विभाग के पास 578 सडके हैं इनमें से 570 सडक़ों की मरम्मत की गई जिससे वर्षा ऋतु में भी आवागमन में कोई बाधा नहीं होगी। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना की सडक़ें ग्रामीण क्षेत्रों में है जिनका लाभ लाखों की संख्या में रतलाम जिले के ग्रामीण जन उठा रहे हैं। इन सडक़ों के कारण ग्रामीण जनजीवन सुगम बन सका है।
 वर्तमान समय में रतलाम जिले मे 2000 से भी अधिक किलोमीटर लंबाई की प्रधानमंत्री सडक़ों की मरम्मत की गई है। इसके साथ ही 45 पुलों पर भी कार्य किया गया है। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के एमपीआरसीपी घटक के अंतर्गत जिले के आलोट में 47 किलोमीटर, बाजना में 19 किलोमीटर, जावरा में 31 किलोमीटर, पिपलोदा, रतलाम में 15-15 किलोमीटर, सैलाना में 16 किलोमीटर सडक़ों की मरम्मत की गई है। इसी प्रकार मुख्य घटक में आलोट में 87, बाजना में 95, जावरा में 60, पीपलोदा में 35, रतलाम में 70 तथा सैलाना में 73 किलोमीटर लंबाई की सडक़ों की दुरुस्ती की गई है। जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना अंतर्गत सडक़ों की मरम्मत पर विभाग द्वारा 286 लाख रूपए खर्च किए गए हैं जबकि विभाग को शासन से 450 लाख रूपए प्राप्त हुए हैं।