गुजरात से रतलाम लौट रहे भाजपा नेता की कार थांदला के पास पलटी, चार घायल -एक्सप्रेस वे से महज दो किलोमीटर अचानक कार अनियंत्रित हुई और चार बार पलटी खा गई
रतलाम। वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व महामंत्री मनोहर पोरवाल की कार थांदला से करीब तीन किलोमीटर दूर ग्राम खजूरी में पलट गई। सामने से आई रही बाइक को बचाने में हुए हादसे में पोरवाल सहित चार लोगों को चोट आई हैं। घायलों में पोरवाल की पत्नी भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार करीब 70 वर्षीय भाजपा नेता मनोहर पोरवाल, उनकी पत्नी मधुबाला, पुत्र विपिन पोरवाल और भाजपा के जिला कार्यालय मंत्री राकेश नागर आवश्यक कार्य से अपनी कार एमपी 43 सीबी 2481 से वडोदरा गए थे। सभी मंगलवार शाम को रतलाम लौट रहे थे। कार नागर चला रहे थे। शाम करीब सवा सात बजे थांदला के पास 8 लेन से महज दो किलो मीटर पहले उनकी कार अचानक ही अनियंत्रित हो गई और चार बार पलटी खा गई। जानकारी मिलते ही एसडीएम तरुण जैन, थाना प्रभारी राजकुमार कुंसारिया पहुंचे। एम्बुलेंस से थांदला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। यहां डॉ. मनी डॉ. रोहित मुजाल्दे और पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा उपाचर कर झाबुआ के जिला अस्पताल रैफर किया गया
हादसे की जानकारी मिलने पर रतलाम से थांदला पहुंचे पोरवाल के परिवार के सदस्य सिद्धार्थ ने बताया कि हादसे की जानकारी विपिन पोरवाल ने उन्हें मोबाइल पर दी। जानकारी मिलते ही सिद्धार्थ अपने मित्रों के साथ थांदला पहुंचे। सिद्धार्थ ने बताया कि 8 लेन से पहले टर्न पर अचानक एक बाइक आ जाने से कार चला रहे राकेश नागर ने बाइक पर सवार व्यक्ति को बचाने का प्रयास किया। इसी दौरान हादसा हो गया।
सिद्धार्थ ने बताया कि हादसे में राकेश नागर और भाजपा नेता पोरवाल को मामूली फ्रैक्चर होने की बात डॉक्टरों ने कही है। सही स्थिति बुधवार सुबह पता चलेगी। वहीं विपिन पोरवाल को चार टांके भी लगाने पड़े। पलटने से कार काफी क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन ईश्वर का शुक्र है कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। सभी बाल-बाल बच गए। डॉक्टर ने सभी को आराम करने की सलाह दी है।