31 जोड़ों ने थामा एक-दूसरे का हाथ, जश्ने गोसिया कमेटी ने सर्वधर्म निशुल्क विवाह सम्मेलन में करवाई ब्याह-शादी

31 जोड़ों ने थामा एक-दूसरे का हाथ, जश्ने गोसिया कमेटी ने सर्वधर्म निशुल्क विवाह सम्मेलन में करवाई ब्याह-शादी

रतलाम। जश्ने गोसिया कमेटी के तत्वावधान में सर्वधर्म निशुल्क विवाह सम्मेलन हुआ। जश्ने मोला अली की विलादत के अवसर पर आयोजित समारोह में नौ जोड़ों का विवाह कराया गया, वहीं 22 जोड़ों का निकाह पढ़ाया गया। कुल 31 जोड़ों का विवाह कराया गया। इस मौके पर भंडारे का आयोजन भी किया गया।
कमेटी सदस्य फिरोज खान ने बताया कि पंडित संजय शिवशंकर दवे द्वारा विधि-विधान से नौ जोड़ों का विवाह कराया गया। मुस्लिम समाज के 22 जोड़ों का निकाह हाफिज आबिद हुसैन द्वारा पढ़ाया गया। सम्मेलन में रतलाम, उज्जैन, धार, मंदसौर, राजस्थान, गुजरात के जोड़े शामिल हुऐ। कमेटी द्वारा दुल्हन को उपहार के रूप में दिवान, अलमारी, बिस्तर व संपूर्ण घरेलू सामान भेंट किए गए। आगंतुक मेहमानों का साफा बांधकर सम्मान किया गया। कमेटी के सैयद मोहब्बत अली, सैयद अफसार अली, विनोद बाफना, भरत राठौड़, सैयद एहमद अली, मोहम्मद साहब, बाबू भाई, इकरार चौधरी, अमजद अली, गोलू, वसीम खोकर आदि का सराहनीय योगदान रहा। आभार सैयद आवेश अली ने माना।
चित्र 2810 : सर्वधर्म निश्शुल्क विवाह सम्मेलन में निकाह पढ़ाते हुए हाफिज आबिद हुसैन।