बाबा फरीद की दरगाह पर 781 वे उर्स में उमड़ें जायरीन , की अमन की दुआ दूर दूर से आए श्रद्धालु, चढ़ाई चादर, हिंदू मुस्लिम दिखे साथ
जावरा/बड़ावदा। जावरा उज्जैन टू लेन से सटे धर्मस्थल बाबा फरीद की दरगाह पर श्रद्घालुओं का मेला रहा। उर्स के दौरान देश के कई हिस्सों से यहां आस्था रखने वाले श्रद्घालु पहुंचे तो वहीं आसपास के क्षेत्रों से भी बडी संख्या में जायरीन आए। रात में कव्वाली का प्रोग्राम भी चला।
हजरत बाबा फरीद गंजे शकर रहमतुल्लाह अलेह, बड़ावदा में उर्स(मेला) का आयोजन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी किया गया। उर्स कमेटी एवं नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस 781 वे उर्स में देश भर से हजारों जायरीन (श्रद्धालु) उमड़ें। सभी ने चादर चढ़ाकर अमन की दुआ की। इस दौरान दरगाह में श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखी गई।
मंगलवार से इस उर्स का शुभारंभ हुआ था। ऐसे में उर्स को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए थे। मेले में यहां बच्चों के लिए मनोरंजन के साधन, झूले चकरी आदि लगे तो वहीं सभी तरह की दुकाने भी लगी । ऐसो में झूले चकरी वालों से लेकर दुकानदारों तक का जमकर व्यापार हुआ।
कल दोपहर 2 बजे मरदान शाह वाली बाबा से हजरत बाबा फरीद गंज शकर रहमतुल्लाह अलेह के आस्ताने पर चादर व पंखा पेश किया गया। रात 8 बाद कव्वाली का प्रोग्राम किया गया। जो रात भर चला।
बॉक्स
हिन्दू-मुस्लिम शश्रद्घालु पूरी आस्था के साथ आते है यहां
इस तीन दिवसीय उर्स में अंतिम दिन भारी जन सैलाब उमड़ता है। यहां मुस्लिम समाज के अलावा हिंदू समाज बड़ी संख्या में जमा होता है। गुरुवार को आलम यह रहता है कि आस पास के गांव खाली हो जाते है। उर्स में पैर रखने की जगह नहीं मिली। रात्रि में भी भारी भीड़ रही।
-जावेद खां पटेल, उर्स कमेटी के अध्यक्ष
बाबा फरीद चील्ला कमेटी के वाजिद खान -अध्यक्ष (सदर), नप अध्यक्ष कल्पना राजेंद्र कुमावत आदि ने उर्स को सफल बनाने पर आभार व्यक्त किया है। पुलिस टीम की ओर से टी आई तूर सिंह डामोर आदि मुस्तैद रहे।