ईद मिलादुन्नबी पर निकला जुलूस, जगह-जगह हुआ स्वागत, देश की सलामती की दुआ कर बांटी मिठाई, कई जगह हुए लंगर

ईद मिलादुन्नबी पर निकला जुलूस, जगह-जगह हुआ स्वागत, देश की सलामती की दुआ कर बांटी मिठाई, कई जगह हुए लंगर

रतलाम। पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद की पैदाइश यानी ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समाज के लोगों ने जुलूस निकाला और मिठाई बांटकर त्यौहार मनाया।
ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर निकाले गए जुलूस में हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए। जुलूस का जगह-जगह विभिन्न धर्मो के लोगों ने भी पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और मुस्लिम समाज के लोगों को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी गई। जुलूस में मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा हाथों मेेंं बेटी बचाओं बेटी पढाओं, देश में अमन शांंति, पानी बचाओं, जल बचाओं, पौधे लगाने, साफ सफाई रखने और वतन से मोहब्बत की तख्तिया लेकर एकता का संदेश दिया। जुलूस के बाद मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में लंगर का आयोजन किया गया था। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों लंगर खाया।

-इन मार्गो से निकला जुलूस
ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकलने वाला जुलूस आबकारी चौराहा से शुरू होकर लोहार रोड, हरदेवलाला पिपली, तोपखाना, चांदनी चौक, कसारा बाजार,  भरावा कुई, रंगरेज रोड, घास बाजार, खेरादी वास, डालुमोदी बाजार, पैलेस रोड, महलवाडा, सूरज पोर, मोचीपुरा चौराहा, नगर निगम, मेहंदीकुई, छत्रीपुल,  थाना स्टेशन रोड, घोड़ा चौराहा, दो बत्ती चौराहा, न्यू रोड, लोकेंद् टाकीज, शहरसराय, शहीद चौक, आबकारी चौराहा होता हुआ कसाई मंडी पहुंचा जहा इसका समापन हुआ। इस दौरान पुलिस ने भी चाकचौबंद सुरक्षा की थी, प्रमुख चौराहों सहित संवेदनशील क्षेत्रों में भी पुलिस पूरे समय तैनात थी। पुलिस प्रशासन के द्वारा ड्रोन सहित अनेक कैमरों की मदद से पूरे जुलूस पर निगाहे जमा रखी थी।

-एंबुलेंस को दिया रास्ता
ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकले जुलूस के दौरान दो बत्ती स्थित स्टेशन रोड थाने के यहां एंबूलेंस को रास्ता देने के लिए मुस्लिम समाज के लोगों ने उसे निकाला। दिया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग बीच सडक़ पर चल रहे थे, लेकिन जब एंंबूलेंस की आवाज आई तो सभी लोग एक साईड में हो गए और एंबुलेंस को जाने का रास्ता दिया।


-अंजुमन सदर ने जुलूस में पैदल चलकर व्यवस्थाओ को संभाला

इद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस सीरत कमेटी, अंजुमन इस्लाहुल मुलेमीन और शहर काजी के नेतृत्व में निकाला गया। इस दौरान नवनियुक्त अंजुमन सदर इब्राहिम शेरानी ने ने सीरत कमेटी सदर नासिर कुरैशी के साथ पूरे जुलूस में पैदल चल कर उपस्थिति दी एवं व्यवस्थाओ को संभाला। इस अवसर पर शहर के विभिन्न वरिष्ठजनों के साथ फय्याज खान, प्रो इमरान हुसैन, मुबारीक शेरानी, सलीम कुरैशी, रईस कुरैशी, शोहेल शाह, इफ्तेखार खान, अब्दुल खान, अफजल खान, जुनेद खान आदि उपस्थित थे