जावरा की फिज़ा में जहर घोलने वालो पर एनएसए की कार्यवाही, मुख्य आरोपी नौशाद समेत 4 गिरफ्तार

जावरा की फिज़ा में जहर घोलने वालो पर एनएसए की कार्यवाही, मुख्य आरोपी नौशाद समेत 4 गिरफ्तार

रतलाम/जावरा।(Coverstory24 ) जिले के जावरा में मंदिर में गोवंश फेक कर फिजा में जहर घोलने वाले आरोपियों पर पुलिस ने एनएसए की कारवाही कर जेल भेज दिया है। खास बात यह है कि जिले की शांत फिजा में धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की कोशिश में मास्टर माइंड के खिलाफ पूर्व में 20 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं, इसमें से जावरा वाली घटना को शामिल किया जाए तो मुख्य आरोपी के खिलाफ 9 अपराध पशु क्रूरता और गोवंश अधिनियम में दर्ज होने के साथ पूर्व में जिलाबदर भी रह चुका है।

प्रभारी एसपी राकेश खाखा ने बताया कि उक्त घटना में लिप्त आरोपी सलमान (24) पिता मोहम्मद मेवाती, निवासी मेवातीपुरा (जावरा), शाकिर (19) पिता शाहिद कुरैशी, निवासी जेल रोड (जावरा),नोशाद उर्फ हनुमार (40) पिता भूरे खान कुरैशी, निवासी जूना कबाड़ा (जावरा), शाहरुख (25) पिता अब्दुल सत्तार, निवासी अरब साहब कॉलोनी (जावरा) को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ शनिवार को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) की कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार घटना के प्रकाश में आने के बाद जावरा में पनपे आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने तत्काल प्रभाव से शुक्रवार सुबह ही आरोपी सलमान और शाकिर को गिरफ्तार कर लिया था। इन दोनों पर मंदिर में गोवंश का सिर फेंकने का आरोप है। वहीं आरोपी शाहरुख और नोशाद को देर रात गिरफ्तार किया है।  गिरफ्तार आरोपियों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की कार्रवाई कर मौके पर तस्दिक के लिए भी जुलूस निकालकर ले जाया गया। इसके बाद चारों गिरफ्तार आरोपियों को सक्षम न्यायालय में पेश कर भेरूगढ़ जेल भेज दिया। देर रात गिरफ्तार आरोपी शाहरूख और नोशाद की भूमिका गोवंश काटने में बताई जा रही है।
मास्टर माइंड नोशाद है हिस्ट्रीशीटर
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी नोशाद पर पहले से 20 प्रकरण दर्ज हैं। एक बार जिला बदर भी हो चुका है। शेष गिरफ्तार तीनों आरोपियों में शाहरूख के खिलाफ पूर्व में मारपीट का प्रकरण दर्ज हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नोशाद और शाहरूख के अलावा गोवंश का कटा सिर मंदिर में फेंकने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी सलमान और शाकिर के खिलाफ पूर्व में आपराधिक मुकदमें नहीं है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी नशे के आदी भी हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज के आधार पर आरोपी शाकिर और सलमान दोनों निवासी मेवातीपुरा (जेल रोड गली) जावरा को गिरफ्तार किया था। इनसे सख्ती से की गई पूछताछ के बाद घटना का मास्टमाइंड और उसके सहयोगी का नाम कबूला।