मोस्ट वांटेड आतंकी को पकडऩे वाले रतलाम के दो पुलिसकर्मियों को मिला आउट आफ टर्न प्रमोशन -उपनिरीक्षण सत्येन्द्र रघुवंशी बने निरीक्षक, राहुल जाट को आरक्षक से प्रधान आरक्षक बनाया

मोस्ट वांटेड आतंकी को पकडऩे वाले रतलाम के दो पुलिसकर्मियों को मिला आउट आफ टर्न प्रमोशन -उपनिरीक्षण सत्येन्द्र रघुवंशी बने निरीक्षक, राहुल जाट को आरक्षक से प्रधान आरक्षक बनाया

रतलाम। एनआईए के मोस्ट वांटेड आतंकी को पकडऩे के मामले में पुरस्कार स्वरूप जिले के दो पुलिसकर्मियों को  आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया है। इनमें उप निरीक्षक सत्येंद्र रघुवंशी और आरक्षक राहुल जाट शामिल हैं। 
 पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के अनुसार पुलिस द्वारा रतलाम के स्टेशन रोड थानांतर्गत शेरनीपुरा में गत 2 अप्रैल 2025 को प्रतिबंधित आंतकी संगठन अलसुफा के सदस्य फरार आतंकी फिरोज उर्फ सब्जी को गिरफ्तार किया गया था। आतंकी पर एनआईए द्वारा 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। इसकी गिरफ्तारी में उप निरीक्षक सत्येंद्र रघुवंशी और आरक्षक राहुल जाट की भूमिका काफी अहम् रही। इसके लिए दोनों की पदोन्नति के लिए एक प्रस्ताव एसपी अमित कुमार की अनुशंसा पर उज्जैन रेंज एडीजीपी उमेश जोगा के माध्यम से पुलिस मुख्यालय भोपाल भेजा गया था।

बहन के घर छिपा था आतंकी, पुलिस ने दिखाई सतर्कता

फिरोज आनंद कॉलोनी स्थित अपनी बहन रेहाना के घर में छिपा था। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तलाशी के दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन दोनों पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ और साहस दिखाते हुए उसे मौके पर ही दबोच लिया। इसके बाद एनआईए और एटीएस को सूचना दी गई।