जिले में चलती गाड़ियों पर पत्थरबाजी की घटनाएं बड़ी अब पूर्व विधायक की गाड़ी पर हमला, पुलिस ने शुरू की जांच

जिले में चलती गाड़ियों पर पत्थरबाजी की घटनाएं बड़ी  अब पूर्व विधायक की गाड़ी पर हमला, पुलिस ने शुरू की जांच

रतलाम। जिले में पत्थरबाजी की घटनाएं दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। तीन दिनों में अलग अलग जगह वाहनों तोड़फोड़ भी हो चुकी है। जिले के नामली में कई वाहनों पर पत्थरबाजी बाद घटला ब्रिज के पास लहसुन ट्रक लूट की वारदात हो गई और अब रतलाम ग्रामीण के पूर्व विधायक दिलीप मकवाना की गाड़ी पर रावटी के समीप 8 लेन एक्सप्रेसवे पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है।

रतलाम जिले की ग्रामीण विधानसभा सीट से भाजपा के पूर्व विधायक दिलीप मकवाना के फोर व्हीलर वाहन पर रावटी क्षेत्र में 8 लेन एक्सप्रेसवे पर हुआ पथराव इसके बाद सूझबूझ बताते हुए दिलीप मकवाना के वाहन चालक ने रतलाम के औद्योगिक थाना क्षेत्र पर पहुंचकर गाड़ी रोकी और पूर्व विधायक दिलीप मकवाना ने रिपोर्ट दर्ज कराई 

बताया जा रहा है कि दिलीप मकवाना अपने वहांन से 8 लेन एक्सप्रेसवे से रतलाम की तरफ आ रहे थे तभी रास्ते में रावटी इलाके के आसपास उनकी गाड़ी पर पथराव हो गया दिलीप मकवाना आगे बैठे हुए थे घनी मत रही के कोई घायल नहीं हुआ पूर्व विधायक दिलीप मकवाना ने मीडिया के सामने पूरी घटना बताई रतलाम के औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने पूर्व विधायक की रिपोर्ट पर मामले को संज्ञान में लेकर जान शुरू कर दी है